Bhojpuri Movie: बात जात का नहीं बात औरत जात का है… फिल्म रिलीज से पहले माही ने शेयर की कहानी
Bhojpuri Movie: जया फिल्म की टीम प्रभात खबर ऑफिस पहुंची और जया की कहनी के बारे में बताया. फिल्म में वाराणसी के गंगा घाट का मार्मिक दृश्य ट्रेलर और फिल्म के पोस्टर में देखने को मिला जो सबों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.
Bhojpuri Movie: भोजपुरी फिल्म जया सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. फिल्म निर्माता रत्नाकर ने बताया कि 2 अगस्त को मूवी रिलीज कर दी जाएगी. उससे पहले अगस्त की पहली तारीख को पटना में फिल्म का प्रिमियर किया गया. इस दौरान जया फिल्म की टीम प्रभात खबर ऑफिस पहुंची और जया की कहनी के बारे में बताया. फिल्म में वाराणसी के गंगा घाट का मार्मिक दृश्य ट्रेलर और फिल्म के पोस्टर में देखने को मिला जो सबों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.
क्या है जया की कहानी
फिल्म को लीड कर रहीं भोजपुरी सिनेमा की एक्टर माही श्रीवास्तव ने बताया कि कैसे उन्होंने जया का रोल अदा किया है. कहानी में जया जो दलित परिवार से है, उसके पिता के रोल में दया शंकर पांडे हैं, जो श्मशान घाट पर चिता जलाने का काम करते हैं. जया बेहद चुलबुली लड़की है जिसे ब्राम्हण लड़के से प्यार हो जाता है, और शादी की बात शुरू होती है, लेकिन लड़के के परिवार को जैसे ही लड़की के दलित और परिवार के काम के बारे में पता चलता है, लड़के का पिता उन्हें धक्के मार कर घर से बाहर निकाल देता है. यहीं से शुरू होती है जया की कहानी.
प्रभात खबर की टीम से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस माही ने बताया कि, हमारे भारत में महिलाएं श्मशान घाट नहीं जाती, किसी के चिते को आग नहीं दे सकती. ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि ये काम केवल पुरुष ही कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम इस फिल्म के जरीए यही दिखाना चाहते हैं कि महिला हर काम को कर सकती है. उन्होंने फिल्म के एक डायलॉग को बोला की- बात जात का नहीं बात औरत जात का है.
मुख्य किरदार में रहें ये लोग
बता दें कि फिल्म जया का निर्देशन धीरू यादव ने किया है जबकि माही श्री श्रीवास्त, दया शंकर पांडे, सुकेश आनंद, मनु कृष्णा, महेश आचार्य, राव रणविजय, ओमी कश्यप, रंभा साहनी सोनाली मिश्रा और स्वास्तिका राय मुख्य भूमिका में हैं. लेखक धर्मेंद्र सिंह है.