15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवरा ढोढ़ी चाटना बा… गाना को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल, गायक के घर पहुंचकर भाभी से पूछ रहे सवाल!

Bhojpuri New Song 2022: देवरा ढोढ़ी चाटना बा... घरवा में घटल घटना बा... यह गाना यूट्यूब पर रिलीज होते ही हर किसी के जुबां पर चढ़ गया. वहीं, कुछ लोग इस गाना को अश्लील बताते हुए विरोध भी कर रहे है.

देवरा ढोढ़ी चाटना बा… घरवा में घटल घटना बा… (Dewara Dhodhi Chatana Ba) यह भोजपुरी गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर तहालका मचा रहा है. यह गाना यूट्यूब पर रिलीज होते ही हर किसी के जुबां पर चढ़ गया. यूट्यूब चैनल पर इस गाने को 15 लाख से अधिक बार देखा गया है. इस गाने को चंदन चंचल ने गया है. इस गाने को लेकर लोग तरह-की बातें कर रहे है. लोगों का कहना है कि ऐसे गाना गाकर भोजपुरी को बदनाम किया जा रहा है. वहीं, गायक का कहना है कि लोग ऐसे ही गाना पसंद कर रहे है.

Bhojpuri New Song 2022: देवरा ढोढ़ी चाटना बा… घरवा में घटल घटना बा… यह सवाल पूछने के लिए कई यूट्यूबर पत्रकार गायक के घर पहुंच गये और गायक चंदन चंचल के पिता से पूछने लगे कि कोई भी देवर अपनी भाभी का ढोढ़ी चाटता है क्या?. उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया कि नहीं. ऐसा काम कोई भी नहीं करता है. जब इस गाने को लेकर गायक चंदन चंचल के पिता से पूछा गया कि क्या इस तरह का गाना सही है तो उन्होंने ने भी इस गाने को गलत और अश्लील बताया.

एक पत्रकार ने गायक के भाभी से पूछा- देवर ढोढ़ी चाटेला…

देवरा ढोढ़ी चाटना बा… घरवा में घटल घटना बा… यह गाना यूट्यूब पर रिलीज होने के बाद कई यूट्बर पत्रकार गायक चंदन चंचल के गांव पहुंचकर रिपोर्टिंग करना शुरू कर दिये है. एक यूट्बर पत्रकार ने गायक चंदन चंचल की भाभी से भी पूछ दिया कि आपके देवर एक गाना गाया है. देवरा ढोढ़ी चाटना बा… घरवा में घटल घटना बा… क्या यह बात सही है. आप उनकर भाभी है, आपही सही सही बता सकती है कि देवर भाभी की ढोढ़ी चाटता है. इसके अलावा भी कई सवाल उनसे पूछा गया है.

ग्रामीणों ने कहा- आज कल ऐसे ही गाना लोग सुनना पसंद कर रहे है

जब गांव में जाकर कुछ यूट्बर पत्रकार इस तरह के गाने का विरोध करते हुए कहा कि यह गाना अश्लील है. ऐसा गाना किसी भी कलाकर को नहीं गाना चाहिए. इस तरह का गाना हमारे भोजपुरी को बदनाम करता है. इसलिए इस गाने का विरोध करना चाहिए. इसपर ग्रामीणों ने कहा कि आज कल इसी तरह का गाना लोग सुनना पसंद कर रहे है. वहीं, गायक का कहना है कि जिस तरह के लोग गाना सुनना पसंद करेंगे, उसी प्रकार का गाना परोसा जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें