बिहार के ‘लिट्टी-चोखा’ ने राजस्थान के ‘बाटी-चूरमा’ को दी चुनौती, देखें भोजपुरी का यह नया Video Song

Bhojpuri song: भोजपुरी सिंगर नेहा राज और राकेश तिवारी का एक नया भोजपुरी गाना लिट्टी चोखा हमार (New Song Litti Chokha Hamar) रिलीज हुआ है. रिलीज होते ही इस गीत ने भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक धमाल मचा दिया है. इस गाने को दर्शक काफी प्यार दे रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2022 4:29 PM

LITTI CHOKHA HAMAR | #Rakesh Tiwari | #Mahi Shrivastava | #Neha Raj | #Bhojpuri Video Song 2022

भोजपुरी इंडस्ट्री में धीरे-धीरे ही सही लेकिन अब बदलाव देखने को मिल रहा है. आजकल भोजपुरी में ऐसे गाने बनाये जा रहे हैं. जो बॉलीवुड के गाने को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. दरअसल, सिंगर नेहा राज और राकेश तिवारी का एक नया भोजपुरी गाना लिट्टी चोखा हमार (New Song Litti Chokha Hamar) रिलीज हुआ है. रिलीज होते ही इस गीत ने भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक धमाल मचा दिया है. इस गाने को दर्शक काफी प्यार दे रहे हैं. इस गाने को भोजपुरी म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने जारी किया है.

गाने में भोजपुरी फिल्म जगत की बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (नजर आ रही हैं. गाने में राजस्थान की खूबसूरती तो यूपी बिहार के खाने की बात की गई है. इस गाने को राजस्थान के कलाकारों के साथ वहीं पर शूट किया गया है. इसका म्यूजिक अप्रतिम त्रिपाठी ने कुछ अलग ही तरीके से तैयार किया है. गाने को बेहद ही खास तरीके से दर्शकों के समक्ष पेश किया गया है. गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं, वहीं इसका मिक्स मास्टर अजय सिंह AJ, एडिटर पंकज सॉ, डीआई रोहित ने किया है.

Next Article

Exit mobile version