Loading election data...

Bhojpuri News: पवन सिंह की फिल्म 5 भाषाओं में होगी रिलीज, साउथ के साथ बंगाल में भोजपुरी का होगा जलवा

Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा के करोड़ों दीवाने है. इनके दर्शक पूरी दुनियाभर में है. भोजपुरी का जलवा अब साउथ में भी देखने को मिलेगा. दरअसल, पवन सिंह की फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज होने जा रही है. इससे अब भोजपुरी भाषा और उसके कलाकार का डंका पूरे देश में बजेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2023 3:58 PM

Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा के करोड़ों दीवाने है. इनके दर्शक पूरी दुनियाभर में है. भोजपुरी का जलवा अब साउथ में भी देखने को मिलेगा. दरअसल, पवन सिंह की फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज होने जा रही है. इससे अब भोजपुरी भाषा और उसके कलाकार का डंका पूरे देश में बजेगा. पवन सिंह की फिल्म ‘हर हर गंगे’ को पांच भाषाओं में रिलीज किया जाने वाला है. यह भोजपुरी दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. पवन सिंह के प्रशंसक के लिए भी यह बहुत ही बड़ी बात है. जानकारी के अनुसार ‘हर हर गंगे’ भोजपुरी भाषा की अबतक की सबसे मंहगी फिल्म है. इसे बनाने में करोड़ों रुपए खर्च हुए है. इसे हिंदी, बांग्ला, तमिल और तेलुगू भाषा में डब करके रिलीज करने की तैयारियां जारी है. गौरतलब है कि इस फिल्म का बजट चार करोड़ रुपए है.

फिल्म की शूटिंग हुई पूरी

पवन सिंह की फिल्म ‘हर हर गंगे’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है. आपको बता दें कि इस फिल्म का पहला पोस्टर होली के दिन जारी किया गया है. इसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. लोगों को फिल्म का पोस्टर काफी पसंद भी आया है. भोजपुरी दर्शक इस फिल्म का इंतेजार कर रहे है. पवन सिंह का एक्शन अवतार इस फिल्म के पोस्टर में देखने को मिल रहा है. फिल्म के जारी पोस्टर में पवन मगरमच्छ को अपने कंधे पर पकड़े हुए दिखाई पड़ रहे है. जानकारी के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के बनारस और लखनऊ में की गई है. फिल्म के निर्देशक चंदन कन्हैया उपाध्याय है. वहीं फिल्म की शूटिंग फिलहाल पूरी हो चुकी है.

पोस्ट प्रोडक्शन का काम जारी

फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम लगातार जारी है. वहीं फिल्म का टीजर रामनवमी के अवसर पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म के टीजर के रिलीज होने के बाद इसके रिलीज डेट का ऐलान किया जाएगा. इस फिल्म में साउथ और हिंदी सिनेमा के तकनीशियन दोनों के ही साथ काम किया गया है. गौरतलब है कि फिल्म को हिंदी, बांग्ला, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा.

Published By: Sakshi Shiva

Next Article

Exit mobile version