Patna: छपरा गोलीकांड में सिपारा से भोजपुरी गायक संतोष रेणु गिरफ्तार

सारण एसआइटी ने मंगलवार की रात सिपारा 70 फुट स्थित घर से भोजपुरी गायक संतोष रेणु यादव को गिरफ्तार कर लिया. संतोष पर सोशल मीडिया पर छपरा गोलीकांड को लेकर विवादित बयान देने का आरोप है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 11:16 PM

संवाददाता, पटना :सारण एसआइटी की टीम ने बिहार एसटीएफ के सहयोग से सिपारा 70 फुट स्थित घर से भोजपुरी गायक संतोष रेणु यादव को मंगलवार की रात पकड़ लिया और अपने साथ लेकर चली गयी. संतोष रेणु की कार कोतवाली थाने में रखी हुई है. संतोष पर सोशल मीडिया पर छपरा गोलीकांड को लेकर विवादित बयान देने का आरोप है. सारण एसपी कुमार आशीष ने संतोष रेणु की गिरफ्तारी की पुष्टि की और बताया कि विवादित बयान को लेकर दो अलग-अलग केस दर्ज किये गये थे. बताया जाता है कि छपरा गोलीकांड के बाद संतोष रेणु यादव ने सारण के निर्वतमान सांसद व भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को अपशब्द कहा था और मुंह तोड़ने की भी धमकी दी थी. साथ ही यह भी कहा था कि संविधान बचाने के लिए जितनी भी शहादत देनी पड़ेगी, वह हम देंगे. हम और हमारे समाज के लोग सीना टाइट करके खड़े हैं. इसके बाद संतोष रणु यादव पर सांसद राजीव प्रताप रूडी ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. मालूम हो कि छपरा में फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी थी. इनमें से एक चंदन यादव की मौत हो गयी थी, जबकि दो घायल हो गये थे. इस मामले में सारण से राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य व अन्य पर भी केस दर्ज किया गया था. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के अंगरक्षक जीतेंद्र सिंह को निलंबित किया जा चुका है. अंगरक्षक पर आरोप था कि वह रोहिणी आचार्य के साथ छपरा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version