14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Bolbam Song : सोमवारी को रिलीज हुआ अक्षरा सिंह और अरविंद का गाना, घंटे भर में आए 50 हजार व्यूज

Akshara Singh song: सावन के तीसरे सोमवार को अक्षरा सिंह का सबसे धमाकेदार गाना रिलीज हुआ है. गाने के बोल और म्यूजिक लोगों को इतना पसंद आ रहे हैं कि महज कुछ घंटे में इस गाने को एक लाख लोगों ने देखा.

सावन के तीसरे सोमवारी को अक्षरा सिंह और अरविंद अकेला कल्लू का सबसे धमाकेदार गाना रिलीज हुआ है. रिलीज होने के एक घंटे के अंदर इस गाने को करीब 50 हजार लोगों ने देखा. वहीं शाम तक ये आकंड़ा एक लाख के पार चला गया था. अक्षरा सिंह ने इस गाने को लेकर कहा कि यह सावन का सबसे धमाकेदार गाना है. लोगों से कहा कि इस गाने को वो भर-भर कर प्यार दें. गाने के बोल हैं ‘तोहरे खातीर भूखेनि सोमार’ लोगों को काफी लुभा रहा है. इस गाने को लेकर अक्षरा भी काफी उत्साहित हैं.

बता दें कि अक्षरा के इस धमाकेदार गाने को यूट्यूब पर सारेगामा ने लांच किया है. इसके साथ ही इस गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखा है. जबकि म्यूजिक कंपोज अविनाश झा घुंघरू ने किया है. इस गाने में अक्षरा जहां बिंदास अंदाज में दिख रही हैं. वहीं अरविंद अकेला कल्लू भी मंच पर हैं. यह गाना आज ही रिलीज हुआ है इसलिए फिलहाल ट्रेंडिंग में नहीं है, लेकिन अरविंद अकेला कल्लू, अक्षरा सिंह के कई गाने यूट्यूब पर ट्रेंड में रह चुके हैं.

इस सावन भी छाए रहे पवन सिंह

पवन सिंह के गाने किसी भी लिहाज में कम नहीं है. एक तरफ अक्षरा का गाना रिलीज होते ही लोगों की पंसद बन गया वहीं इस पूरे सावन भोजपूरी सावन सांग्स में पवन सिंह छाए रहे. उन्होंने ट्रेडिंग के मामले में सब को पीछे छोड़ दिया है. पवन सिंह के दो गाने हैं जो टॉप-5 में यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे हैं. एक गाना दो नंबर पर ट्रेंड कर रहा है जिसके बोल हैं ‘ले जात बाड़ू देवघर’. इस गाने में पवन सिंह के साथ शिल्पी राज ने आवाज दी है. वहीं जो गाना पांचवें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है उसके बोल हैं ‘गेरुआ ओढ़निया’. इस गाने को भी पवन सिंह और शिल्पी राज ने गाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें