भोजपुरी गीत ‘हर हर तिरंगा घर घर तिरंगा’ इंटरनेट पर मचा रहा धूम, एक मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा
सिंगर प्रियंका मौर्या द्वारा गया गया भोजपुरी देशभक्ति गीत हर हर तिरंगा घर घर तिरंगा इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इस गाने को सुन लोग देशभक्ति के रंग में डूब जा रहे हैं.
हमारे देश को आजाद हुए आज 75 वर्ष हो गए. ऐसे में आज समस्त देशवासी 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी के अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं. लोगों ने आज इस महापर्व के मौके पर अपने घरों पर तिरंगा फहराया है. ऐसे में 15 अगस्त के एक दिन पूर्व एक भोजपुरी देशभक्ति गाना रिलीज किया गया जिसे लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. सिंगर प्रियंका मौर्या की आवाज में गाया हुआ गाना ‘हर हर तिरंगा घर घर तिरंगा’ इंटरनेट पर छा गया है.
एक मिलियन से अधिक लोगों ने देखा
इस देशभक्ति से सराबोर भोजपुरी गाने को अब तक एक मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है. इस गाने में देखा जा सकता है की सभी कलाकार कैसे देशभक्ति के रंग में रंगे हुए हैं. हर घर तिरंगा अभियान के समर्थन में गाए गए इस गाने को देख कर मन तृप्त हो जाता है. यह गाना अपने बोल से लोगों के मन में देश के प्रति जोश और जुनून पैदा करता है.
7 लाख से ज्यादा लोगों ने अब तक किया पसंद
विजसन म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किए गए इस देश भक्ति गाने ‘हर हर तिरंगा घर घर तिरंगा’ को लोगों का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है. एक दिन भीतर ही इस गाने को एक मिलियन से ज्यादा बार देखा गया तो वहीं 7.2 लाख लोगों ने इसे अब तक लाइक किया है.
Also Read: आनंद मोहन पेशी के लिए आए पटना और पहुंच गए घर, सहरसा जेल में काट रहे आजीवन कारावास की सजा
प्रियंका मौर्या ने गया है यह गाना
भोजपुरी देशभक्ति गीत “हर हर तिरंगा घर घर तिरंगा” गाने को कुमार घनश्याम ने लिखा है जिसे अपने मधुर संगीत से संगीतकार आर्या शर्मा ने सजाया है. इस गाने को सिंगर प्रियंका मौर्या ने अपनी खास शैली में गाया है. और इस गाने के निर्माता आशुतोष सिंह हैं. तो वहीं वीडियो को जिग्नेश मैर्याल ने डायरेक्ट किया हैं.