14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Song : खेसारी लाल यादव ने पूछा 500 से में का का करबू, भोजपुरी एक्ट्रेस ने दिया जोरदार जवाब

खेसारी लाल यादव और हनी बी नया भोजपुरी गाना 500 से में का का करबू रिलीज होने के बाद से इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और हनी बी ने ही गाया है.

भोजपुरी सिनेमा जगत के जाने माने सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपने अभिनय के साथ साथ बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं. उनका अब एक और गाना रीलीज हुआ है जो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. खेसारी का नया गाना 500 में का का करबू लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने में खेसारी एक्ट्रेस हनी बी के साथ दिख रहे हैं. यूट्यूब पर फैंस द्वारा ये वीडियो अब तक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

60 हजार से ज्यादा लाइक

खेसारी लाल यादव और हनी बी द्वारा गाया गया भोजपुरी गाना 500 में का का करबू को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल और हनी बी के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. वीडियो में हनी बी और खेसारी के डांस मूव पर भी लोग अपना ढेर सारा प्यार लूटा रहे हैं. अब तक इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 60 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुका है.

एक्ट्रेस ने दिया जोरदार जवाब

खेसारी लाल और हनी बी के इस वीडियो में खेसारी अपनी को-एक्ट्रेस से पूछते हैं कि ‘500 सौ में का का करबु’ इस बात का जबाव देते हुए हनी बी कहती हैं कि फ्री के हमरा ना ही प्यार चाही हो, भीर सटे खातिर मरद मालदार चाही हो. इसी तरह से इस पूरे गाने में दोनों के बीच बेहतरीन नोकझोंक देखने को मिलता है. इस गाने पर दर्शक जाम कर प्यार बरसा रहे हैं.

कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं बोल 

हिट मशीन खेसारी लाल यादव के गाने 500 में का का करबू के बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं. तो वहीं इस गाने में संगीत आर्य शर्मा ने दिया है. यह गाना खेसारी लाल यादव के फिल्म डोली सजा के रखना का है. जिसके निर्माता रोशन सिंह हैं. वहीं इस फिल्म के लेखक और निर्देशक रजनीश मिश्रा ने किया है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें