22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Diwali Song : दिवाली के मौके पर ये भोजपुरी गीत कर देंगे त्योहार का मजा दोगुना

दिवाली के मौके पर सुनने के लिए हम आपके लिए भोजपुरी के कुछ ऐसे गीत और गाने लेकर आयें हैं जो आपको दिवाली के मौके पर झूमने को मजबूर कर देंगे. देखें कौन से हैं ये गीत और गाने जिसे आप अपने प्लेलिस्ट में जोड़ सकते हैं.

दीपावली में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. इस बार 24 अक्टूबर को दिवाली मनाई जाएगी, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है. देश दुनिया में प्रकाश के इस पर्व को लोग बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाते हैं. लेकिन कोई भी त्योहार हो बिना गीत और संगीत के अधूरा ही होता है. ऐसे में हम आपके लिए भोजपुरी के कुछ ऐसे गीत और गाने लेकर आयें हैं जो आपको दिवाली के मौके पर झूमने को मजबूर कर देंगे. दिवाली को लेकर भोजपुरी के कई कलाकारों ने गीत और गाने गायें हैं

भोजपुरी के मशहूर अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव द्वारा गाया गया “पटाखा पर छापा” गाना को लोगों ने खूब पसंद किया है. इस गाने को अजित हलचल ने लिखा है और इसका संगीत आशीष मिश्रा ने दिया है. इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

भोजपुरी गायक प[प्रियंका पांडे द्वारा दिवाली पर गाया गया गीत “जलाए दीप घर घर” को भी दीपावली के मौके पर सुना जा सकता है.मनोरम पर्व मनोरम गीत अल्बम का ये गाना प्रियंका पांडे ने स्वयं लिखा है. वहीं इस गीत का संगीत बबूजान ने दिया है. यूट्यूब पर इस गीत को अब तक 22 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है

भोजपुरी गायिका मोहिनी पाण्डेय द्वारा गाया गया दिवाली गीत “आप सभी को हैप्पी दिवाली” भी दीपावली के मौके पर सुनने के लिए एक अच्छा गाना है. इस गाने के बोल जे.डी.बहादुर ने लिखें हैं. वहीं इस संगीत के निर्देशक मोनू सिन्हा है. इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 24 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.

दिवाली के मौके पर आप खेसारी लाल यादव का ही एक और शानदार गाना सुन सकते हैं. खेसारी के इस गाने के नाम “पड़ाका मुड़ी पे फोरबे” है. इस गाने के बोल प्यारे लाल कवि जी, कुंदन प्रीत और यादव राज ने लिखा है. वहीं इस गाने में लॉर्ड जी ने अपना म्यूजिक दिया है. इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

दिवाली के मौके पर पवन सिंह द्वारा गाया गया गाना “ले ला बम पटाखा” भी सुन सकते हैं. इस गाने के बोल श्रीकांत बाबू ने लिखे हैं. इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 17 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.

https://www.youtube.com/watch?v=cmTYFBG1_JE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें