ब्रांड बिहार क्रिकेट टूर्नामेंट में भोजपुरिया दबंग जीता

ऊर्जा स्टेडियम में गुरुवार को ब्रांड बिहार क्रिकेट टूर्नामेंट में भोजपुरिया दबंग ने डिजिटल योद्धा को 20 रन से पराजित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 1:03 AM

पटना़ ऊर्जा स्टेडियम में गुरुवार को ब्रांड बिहार क्रिकेट टूर्नामेंट में भोजपुरिया दबंग ने डिजिटल योद्धा को 20 रन से पराजित किया. भोजपुरिया दबंग के कप्तान भोजपुरी फिल्म स्टार और दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. प्रवेश लाल यादव के शानदार शतक की बदौलत 212 रन बनाये. जवाब में डिजिटल योद्धा की टीम 192 रन ही बना सकी. भोजपुरिया दबंग के कप्तान मनोज तिवारी ने ऑलराउंडर प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी.

मनोज तिवारी, गुंजन सिंह, गाेलू राजा रहे आकर्षण का केंद्र :

मैच के दौरान दर्शकों ने तालियां बजा कर भोजपुरी कलाकारों को हौसला बढ़ाया. मनोज तिवारी, प्रवेश लाल यादव, विक्रम सिंह राजपूत, गुंजन सिंह, गोलू राजा, आदित्य ओझा आकर्षण का केंद्र रहे. मैच शुरू होने से पहले मनोज तिवारी ने दर्शकों से भोजपुरी दबंग टीम को सपोर्ट करने की अपील की.

बिहार से कनेक्ट रहना मैच का मकसद :

भोजपुरी फिल्मों के कलाकार और सांसद मनोज तिवारी ने बताया कि पटना में मैच कराने का मकसद राजधानी से जुड़ाव और बिहार से कनेक्ट रहना है. उन्होंने बताया कि हमलोगों ने चेन्नई, बेंगलुरु, शारजाह में मैच खेला है. अपनी धरती से जुड़ने के लिए पटना में मैच खेल रहे हैं.

साल में एक दो इवेंट बिहार में जरूर कराएं :

मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार के लोग पूरी दुनिया में बसे हैं. उन्होंने विदेश में रहने वाले लोगों से अपील की कि दुनिया में आप कहीं रहें, साल में एक दो इवेंट बिहार में जरूर कराएं.

युवाओं को सकारात्मक रहने का दिया संदेश :

भोजपुरी फिल्म स्टार ने बिहार के युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि वे सकारात्मक उद्देश्य के साथ काम करें. साथ ही कहा कि खेलेंगे तो फिट रहेंगे, फिट रहेंगे तो हिट रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version