भोला यादव ने डायल किया राॅन्ग नंबर: नीरज कुमार
जदयू विधान पार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने बुधवार को कहा है कि लालू प्रसाद के सिपहसालार भोला यादव ने रॉन्ग नंबर डायल कर दिया है. सारण लोकसभा चुनाव में उन्होंने जो राजनीतिक तांडव मचाने का काम किया है उसके वो गुनहगार कहलायेंगे.
संवाददाता, पटना
जदयू विधान पार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने बुधवार को कहा है कि लालू प्रसाद के सिपहसालार भोला यादव ने रॉन्ग नंबर डायल कर दिया है. सारण लोकसभा चुनाव में उन्होंने जो राजनीतिक तांडव मचाने का काम किया है उसके वो गुनहगार कहलायेंगे. उन्होंने भोला यादव के खिलाफ चुनाव आयोग से कड़ी कार्रवाई करने की गुजारिश भी की. नीरज कुमार ने राजद से सवाल पूछा है कि क्या यह सही नहीं है कि लालू प्रसाद के राजनीतिक सिपहसालार भोला यादव ने चुनाव आयोग के निर्देशों की धज्जियां उड़ायी हैं? क्या यह सही नहीं कि चुनाव आचार संहिता मैनुअल के अनुसार यदि आप उस निर्वाचन क्षेत्र से मतदाता या अभ्यर्थी या फिर अभ्यर्थी के निर्वाचन अभिकर्ता नहीं हैं, तो अभियान अवधि समाप्त होने के बाद वो निर्वाचन क्षेत्र छोड़ दें? क्या भोला यादव राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के अभिकर्ता थे? भोला यादव को ये किसने अधिकार दिया था कि वो मतदान केंद्रों तक पहुंच जाएं?डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है