सुबोध कुमार नंदन, पटना: बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के वर्ष 2024-25 के लिए चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने से पूर्व ही एसोसिएशन के नये पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो चुका है. मंगलवार को नामांकन के खिलाफ किसी सदस्य का आपत्ति पत्र नहीं आया. इस तरह अब केवल नामों का अधिकारिक एलान बाकी है. मिली जानकारी के अनुसार एक बार फिर केपीएस केशरी का अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन तय है. इनके खिलाफ एमपी बिदेसारिया ने नामांकन किया था, लेकिन बिदेसारिया एसोसिएशन के सदस्य नहीं होने के कारण उनका नॉमिनेशन मान्य नहीं हुआ. केपीएस केशरी के अलावा उपाध्यक्ष पद के लिए प्रेम नारायण और आशीष रोहतगी का निर्विरोध निर्वाचन भी तय हो चुका है, जबकि इस वर्ष उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार और महासचिव गौरव साह का कार्यकाल समाप्त होने के कारण पद खाली हो गये थे. इसके लिए एक-एक नामांकन आया. इसके कारण पुरुषोतम अग्रवाल उपाध्यक्ष, सीए अरविंद कुमार कोषाध्यक्ष और अमर जायसवाल महासचिव चुने गये हैं.वहीं दूसरी ओर 21 कार्यकारिणी सदस्य के बदले 23 सदस्यों का नामांकन आया है. हालांकि, दो सितंबर को नामांकन वापसी की तारीख निर्धारित है. इस बीच सदस्यों ने नामांकन वापस ले लिया, तो चुनाव नहीं होगा. मिली जानकारी के अनुसार कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव नहीं होने की उम्मीद है.
बिदेसारिया का नामांकन हुआ रद्द
मिली जानकारी के अनुसार एमपी बिदेसारिया ने अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य के लिए नामांकन किया था, लेकिन वर्तमान में बिदेसारिया एसोसिएशन के सदस्य नहीं होने के कारण उनके नामांकन को रद्द कर दिया गया. ज्ञात हो कि 24 मई को इजीएम में एमपी बिदेसारिया की सदस्यता रद्द करने पर मुहर लगी थी. इसके खिलाफ बिदेसारिया ने कोर्ट में याचिका दायर कर रखा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Patna News in Hindi : यहां पटना से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.