पटना में साइबर फ्रॉड के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, 2 सालों में एक करोड़ से अधिक की ठगी, दो गिरफ्तार

गिरफ्तार दोनों शातिरों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि इस गिरोह का आका नालंदा के एक बगीचे से साइबर ठगी का खेल संचालित करता है. गिरोह के आका का नाम अभिषेक है. अभिषेक नालंदा में गिरोह को संचालित कर रखा है, जिसमें कई साइबर फ्रॉड शामिल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2023 1:04 AM
an image

पटना के पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने साइबर फ्रॉड के एक और बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गश्ती के दौरान गिरोह के दो साइबर फ्रॉड को केंद्रीय विद्यालय स्थित आइडीएफसी बैंक के सामने से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर फ्रॉड में बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्थित पंचवटीनगर के पास एक लॉज से 24 वर्षीय राकेश कुमार और नालंदा जिला के दीपनगर नगर थाना क्षेत्र के मघरा निवासी अजय कुमार शामिल है.

2 सालों में एक करोड़ से अधिक की ठगी

साइबर गिरोह के सदस्यों ने पिछले दो सालों से एक करोड़ से अधिक की ठगी की है. इन दोनों के पास से करीब विभिन्न बैंकों के दस से अधिक एटीएम कार्ड, चेकबुक, मोबाइल, बाइक व फ्रॉड से संबंधित कई कागजात मिले हैं. इस मामले का खुलासा गुरुवार को प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने की. वहीं जांच में शामिल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार और सफीउल्ला अंसारी ने दोनों की निशानदेही पर कमरों में छापेमारी की है.

नालंदा के एक बगीचे से संचालित है गिरोग का कार्यालय

गिरफ्तार दोनों शातिरों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि इस गिरोह का आका नालंदा के एक बगीचे से साइबर ठगी का खेल संचालित करता है. गिरोह के आका का नाम अभिषेक है. अभिषेक नालंदा में गिरोह को संचालित कर रखा है, जिसमें कई साइबर फ्रॉड शामिल है. वहां से ठगी का खेल होता है और पैसा गिरफ्तार अजय के खाते में आता है. इसके बाद अजय राकेश को पूरा पैसा ट्रांसफर करता है, जिसके बाद राकेश उस पैसे को निकाल कर फिर से अभिषेक द्वारा बताये गये खाते में डालता है.

सर…ये ठगी के पैसे नहीं जरूरी काम के हैं

दोनों आरोपितों को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया और ट्रांजेक्शन डिटेल निकाला तो एक सप्ताह के अंदर आठ लाख रुपये का ट्रांजेक्शन मिला. जब पुलिस ने पैसों के बारे में पूछताछ कि तो साइबर शातिरों ने कहा कि सर…ये ठगी के पैसे नहीं है, बल्कि जरूरी काम के हैं. जब कड़ाई से पूछताछ हुई और फोन डिटेल निकाला गया तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. गिरफ्तार दोनों आरोपितों के खातों का डिटेल पुलिस ने मंगवाया है.

Also Read: महाराष्ट्र के लोगों से साइबर ठगी कर पटना के खाते में डलवाते थे रकम, जानिए गिरोह के काम करने का तरीका
अभिषेक ने दो सालों में ठगी के पैसे से बनाया भव्य आशियाना

पुलिस ने बताया कि अभिषेक दो सालों में एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर चुका है. ठगी के पैसे से एक भव्य आशियाना खड़ा कर लिया है. यही नहीं अभिषेक साइबर फ्रॉड की ट्रेनिंग करवाता है और फिर जिस जगह के लोग है वहां भेज देता है. उसी के संपर्क से ठगी के पैसे का लेनदेन होता है.

Exit mobile version