– पटना पहुंचे अमित शाह ने दिवंगत सुशील मोदी के आवास पर जाकर दी श्रद्धांजलि – परिजनों से मिल कर बंधाया ढांढ़स संवाददाता, पटना. गुरुवार की शाम पटना पहुंचे केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आवास पर जाकर उनको श्रद्धांजलि दी. श्री शाह शाम करीब पांच बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे और सीधे राजेंद्र नगर स्थित स्व सुशील मोदी के आवास पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने स्व मोदी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही परिजनों से मुलाकात कर उनको ढांढस बंधाया. श्री शाह ने कहा कि स्व सुशील मोदी का बिहार के लिए योगदान अतुलनीय रहा है. उनका निधन बिहार सहित देश को बड़ी क्षति है. वे लंबे समय से बिहार की राजनीति में सक्रिय थे. इस दौरान स्व सुशील मोदी की पत्नी डॉ जेसी मोदी व उनके पुत्र अक्षय अमृतांशु सहित परिवार के अन्य सदस्य, भाजपा विधान पार्षद प्रो राजेंद्र प्रसाद गुप्ता और अनिल शर्मा मौजूद रहे. पटना में ही किया रात्रि विश्राम श्रद्धांजलि देने के बाद अमित शाह गांधी मैदान के समीप एक निजी होटल पहुंचे. उन्होंने यहां पर रात्रि विश्राम किया. केंद्रीय गृह मंत्री ने प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा आदि से देर शाम मुलाकात कर बिहार की चुनावी रणनीति पर चर्चा भी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है