पटना : दूसरे राज्यों से प्रवासियों मजदूरों के लौटने के साथ बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. मंगलवार को 130 और कोरोना पॉजिटिव पाये गये. यह राज्य में एक दिन में अब तक की सबसे अधिक संख्या है. इससे पहले 10 मई को 85 पॉजिटिव मिले थे. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 879 हो गयी है.
नये कोरोना मरीजों से सबसे अधिक पटना के 18 पॉजिटिव हैं, जिनमें बीएमपी-14 के छह जवान हैं. इसके अलावा पंडारक के छह, पालीगंज के तीन, बाढ़ के दो और बेछली का एक मरीज शामिल है. इसके साथ ही पटना में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 90 हो गयी है, जिनमें 36 स्वस्थ हो चुके हैं.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि नये कोराना मरीजों में पटना के अलावा जहानाबाद व खगड़िया के 16-16, पश्चिमी चंपारण के 14, रोहतास के 13, नालंदा के 12, बेगूसराय के नौ, मधुबनी के चार, मुजफ्फरपुर के तीन, समस्तीपुर, शेखपुरा, गोपालगंज, दरभंगा, सारण, नवादा व आैरंगाबाद के दो-दाे और लखीसराय, मुंगेर,जमुई,कटिहार,भोजपुर, अरवल, पूर्णिया,भागलपुर, बांका व सुपौल के एक-एक पॉजिटिव शामिल हैं.