बिहार : पिछले चार दिनों में मिले 134 संक्रमित मरीज, राज्य के 22 जिलों में कोरोना ने दी दस्तक

रविवार को बिहार में कुल 26 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये है, इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 277 हो गयी है. बिहार के कुल 38 जिलों में से 22 जिलों में कोविड 19 के मामले अबतक प्रकाश में आये हैं.

By Rajat Kumar | April 27, 2020 6:24 AM

पटना : बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को राज्य भर में कुल 26 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये है, इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 277 हो गयी है. बिहार के कुल 38 जिलों में से 22 जिलों में कोविड 19 के मामले अबतक प्रकाश में आये हैं. बता दें कि कोरोना संक्रमण की स्थिति बीते चार दिनों के दौरान विस्‍फोटक हुई है. इन चार दिनों के दौरान आधे मरीज मिले हैं. अगर हम तारीखों पर गौर करें तो 19 अप्रैल को 10, 20 अप्रैल को 17, 21 अप्रैल को 13, 22 अप्रैल को 17, 23 अप्रैल को 27, 24 अप्रैल को 53 तथा 25 अप्रैल को 28 नए कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. वहीं 26 अप्रैल को 26 मरीज मिले हैं.

एक सप्‍ताह के अंदर आठ नए जिलों में फैला कोरोना संक्रमण

बिहार में कोरोना वायरस काफी तेजी से अपना पैर पसार रहा है. राज्य में एक सप्ताह के अंदर तेजी से कोरोना वायरस का प्रसार हुआ है. एक सप्ताह पहले तक बिहार के 13 जिलों में ही सिर्फ कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये थे. 13 जिलों में 86 मरीज ही इसकी चपेट में थे, लेकिन बीते एक सप्‍ताह के अंदर कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ा है, इसके साथ ही आठ नए जिलों में भी कोरोना का प्रसार हो गया. वर्तमन में राज्‍य के 38 में से 22 जिले कोरोना प्रभावित हो चुके हैं.

बिहार के 22 जिलों में कोरोना ने दी दस्तक

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. राज्य मुंगेर जिले में शनिवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के 68 मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 277 हो गयी है. बिहार का मुंगेर जिला में राज्य का वुहान बनता जा रहा है, यहां सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. कोरोना ने राज्य एक और जिला जहानाबाद को अपने चपेट में ले लिया है, जिसके बाद बिहार के 22 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है .

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिलेवार स्थिति

जिला – मरीजों की संख्या

मुंगेर- 68

नालंदा – 34

सीवान – 30

पटना – 33

बेगूसराय- 9

बक्सर – 25

भागलपुर – 5

गया – 6

गोपालगंज – 12

नवादा – 3

रोहतास – 15

सारण – 3

लखीसराय – 1

वैशाली – 1

भोजपुर – 2

पूर्वी चंपारण – 5

बांका – 2

कैमूर – 14

औरंगाबाद – 2

मधेपुरा – 2

अरवल – 4

राज्य में अब तक कुल मरीजों की संख्या 277 है

Next Article

Exit mobile version