बिहार : महज 11 दिनों में 14 मरीजों ने कोरोना को हराया, राज्य में 27 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे
बिहार में कोरोना कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच राहत की खबर है कि राज्य में पॉजिटिव हुए मरीजों की स्थिति में सुधार हो रहा है. सूबे में कुल 64 मरीज पॉजिटिव हुए हैं जिसमें से 27 संक्रमित ठीक होकर वापस अपने घर लौट गये हैं
पटना : बिहार में कोरोना कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच राहत की खबर है कि राज्य में पॉजिटिव हुए मरीजों की स्थिति में सुधार हो रहा है. ऐसे मरीज ठीक होकर घर लौट रहे हैं. सूबे में कुल 64 मरीज पॉजिटिव हुए हैं जिसमें से 27 संक्रमित ठीक होकर वापस अपने घर लौट गये हैं. पिछले 24 घंटे में आठ संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि विगत 24 घंटे में कोरोना के तीन नये पॉजिटिव हुए हैं जबकि इस दौरान आठ संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव हुई है. उन्होंने बताया कि कोरोना का इलाज करनेवाले तीन मेडिकल कॉलेज अस्पतालों से इनको डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसमें एम्स से एक, एनएमसीएच से 15 और जेएलएनएमसीएच से छह मरीजों को छुट्टी दी गयी है. राज्य भर से कोरोना को लेकर कुल 6676 सैंपल जांच के लिए भेजे गये थे जिसमें 64 पॉजिटिव पाये गये है.
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना को हराने वाले चार और मरीजों को रविवार की दोपहर लगभग 12 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. ऐसे में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में बीमारी की चपेट में आकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 14 हो गयी है. इस प्रकार महज 11 दिनों में 14 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है.
अस्पताल से कोरोना को परास्त कर घर रवाना होने वाले मरीजों में नालंदा सिलाव के 36 वर्षीय मो सैयाज आलम, सीवान के 33 वर्षीय पप्पू कुमार, गया की 40 वर्षीय महिला स्मिता कुमारी व 23 वर्षीय अमित कुमार हैं. दुबई से लौटी महिला स्मिता का कहना था कि कोरोना से प्लीज डरे नहीं, हिम्मत जुटाएं, सोशल डिस्टेंस व डॉक्टर की सलाह का पालन करें. जब उसे बीमारी का पता चला, तो यहां दो अप्रैल को भर्ती हुई. इसी प्रकार से नालंदा के सिलाव निवासी इंजीनियर मो सैयाज आलम जो आबूधाबी से लौटे थे, उसका कहना है कि मुश्किल घड़ी गुजर गयी. बीमारी से बचने की कोशिश करें. उसे भी एक अप्रैल को भर्ती कराया गया था. सीवान के पप्पू कुमार जो 26 मार्च को भर्ती हुए थे. वह दुबई से लौटे थे. डॉक्टरों की गाइड लाइन में उपचार करा वह कोरोना से जंग जीतने में कामयाब हुए. ठीक हुए मरीजों का कहना है था कि जांच में बीमारी की पुष्टि हुई, तो प्रारंभ में थोड़ी घबड़ाहट हुई, अस्पताल में आने यहां पर डॉक्टर की गाइडलाइन में उपचार कराते, उनकी बातों को फॉलो कर व समय पर दवा लेकर बीमारी को मात देते हुए यह जंग जीती है. उसी का परिणाम है कि आज स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं.
इन पांच जिलों के मरीज हुए ठीक
पटना : चार मरीज
नालंदा : दो मरीज
सीवान : पांच मरीज
लखीसराय: एक
गया : दो मरीज