बिहार में 15 से 18 साल के किशोरों को को-वैक्सीन या कोविशिल्ड का डोज? जानें रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया
बिहार में 15 से 18 साल उम्र के किशोरों का टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू हो जाएगा. शनिवार से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है. जानिये कौन सा टीका किशोरों को दिया जाएगा और क्या है इसकी प्रक्रिया...
बिहार में कोरोना संक्रमण अब तेजी से पांव पसारने लगा है. वहीं 15 से 18 साल उम्र के किशोरों को वैक्सीन की हरी झंडी मिलने के बाद बिहार में अब इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गयी है. पटना समेत अन्य जगहों पर इसकी तैयारी तेज कर दी गयी है. 3 जनवरी से टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा. ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की पुरानी ही प्रक्रिया है.
2007 से पहले जन्मे बच्चे को ही लगेगा टीका
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2007 से पहले जन्म लेने वाले बच्चों को तीन जनवरी से टीका लगाया जायेगा. पटना में ऐसे करीब चार लाख बच्चे हैं. कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद स्कूल आइडी, आधार कार्ड या अन्य सरकारी पहचान का इस्तेमाल टीकाकरण के लिए किया जा सकता है.
बिना आधार कार्ड वाले बच्चों को भी नहीं होगी दिक्कत
बच्चों के लिए वैक्सीनेशन को सही तरीके से चलाने के लिए कई बातों का ध्यान रखा गया है. ऐसे बच्चे जिनका अभी तक आधार कार्ड नहीं बन सका है, वो अपने स्कूल का आइकार्ड लगाकर वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण करा सकते हैं.
ऑन द स्पॉट पर भी अधिक जोर
किशोरों के टीकाकरण रजिस्ट्रेशन में ऑन द स्पॉट पर भी अधिक जोर रहेगा. इसके लिए जिनके पास आधार कार्ड हो या स्कूल का आइडी कार्ड और यदि उसमें जन्म तिथि अंकित नहीं हो तो जन्म प्रमाण पत्र लेकर आने पर भी पंजीयन कर दिया जाएगा. मोबाइल नंबर अगर बच्चे के अलावे उनके अभिभावक का भी हो तो रजिस्ट्रेशन में बाधा नहीं आएगी. भले ही उस नंबर पर अभिभावक ने पूर्व में वैक्सीन ले लिया हो.
Also Read: बिहार में इन पांच देशों से आने वाले लोगों को अब 10 दिन रहना होगा होम आइसोलेशट, तीन बार करानी होगी जांच
इस तरह करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
– सबसे पहले आपको कोविन एप या वेबसाइट पर जाना होगा.
– यहां जाकर वैक्सीनेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
– अब जो पेज खुलेगा उसमें अपने बच्चे का नाम, उम्र और अन्य जानकारी भरें.
– इसके बाद आपसे बच्चे का आधार कार्ड या 10वीं क्लास या किसी अन्य क्लास का आइकार्ड मांगा जायेगा.
– उपलब्ध डॉक्यूमेंट देकर आगे बढ़ें.
– अब आपको अपने पास का सेंटर और स्लॉट देखना होगा.
– स्लॉट मिलने के बाद उस पर क्लिक करें और सबमिट कर दें.
– इस तरह आपका स्लॉट बुक हो जायेगा.
– इस बात का ध्यान रखें कि अभी सिर्फ 15 से 18 साल तक के किशोर को ही टीका लगेगा.
– अभी सिर्फ को-वैक्सीन को ही बच्चों के लिए मंजूरी मिली है. ऐसे में अभी सिर्फ को-वैक्सीन ही उन्हें लगायी जायेगी.
Posted By: Thakur Shaktilochan