21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: रामनगर से कच्ची दरगाह के बीच जल्द बनेगी 6 लेन सड़क, खर्च होंगे 465 करोड़

Bihar: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने एनएच 199डी पर रामनगर-कच्ची दरगाह छह लेन हरितक्षेत्र गलियारे के निर्माण के लिए निविदा जारी कर दी. 26 नवम्बर तक निविदा प्राप्ति की अंतिम तिथि है.

Bihar: पटना. रामनगर से कच्ची दरगाह के बीच छह लेन सड़क का निर्माण जल्द शुरू होगा. इसका टेंडर जारी हो गया है. अगले दो महीने में इस सड़क का निर्माण शुरू करने का लक्ष्य तय किया गया है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने एनएच 199डी पर रामनगर-कच्ची दरगाह छह लेन हरितक्षेत्र गलियारे के निर्माण के लिए निविदा जारी कर दी. 26 नवम्बर तक निविदा प्राप्ति की अंतिम तिथि है. इस परियोजना पर 465 करोड़ 65 लाख खर्च होंगे. सड़क की कुल लंबाई 12.60 किलोमीटर होगी.

पटना रिंग रोड का हिस्सा होगा

यह सड़क आमस-दरभंगा के साथ ही पटना रिंग रोड का हिस्सा है. रामनगर-कच्ची दरगाह सड़क राज्य की महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक है. एनएच 119 डी आमस-दरभंगा का निर्माण चार पैकेज में हो रहा है. इसके तहत आमस से रामनगर, कल्याणपुर से बेला-नवादा शामिल है. कच्ची दरगाह से कल्याणपुर तक पहुंच पथ सहित गंगा नदी पर छह लेन पुल का निर्माण कार्य राज्य सरकार की ओर से कराया जा रहा है. रामनगर से कच्ची दरगाह तक इस छह लेन सड़क का निर्माण होने से आमस से बेला-नवादा का गलियारा पूरा हो जाएगा.

उत्तर और दक्षिण बिहार आना-जाना होगा आसान

उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस सड़क के बनने से राज्यवासियों को दक्षिण बिहार से उत्तर बिहार का सफर आसान हो जाएगा. साथ ही राज्य के आधारभूत ढांचे के विकास को नया आयाम मिलेगा. विजय सिन्हा ने कहा कि आमस दरभंगा परियोजना को दो साल में निर्माण पूरा कर लिया जाएगा. इस 12 किमी सड़क का निर्माण एजेंसी की ओर से पांच साल तक सड़कों की देख-रेख की जाएगी.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें