Loading election data...

बिहार मे टाटा टेक की मदद से 60 ITI को बनाया जाएगा सेंटर आफ एक्सीलेंस, विशेषज्ञों ने शुरू किया काम

बिहार मे इस साल टाटा टेक की मदद से 60 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में उद्योग क्षेत्र की जरूरत के हिसाब से प्रशिक्षण देने का कार्य आरंभ किया जाएगा. सभी 149 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) को सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने के लिए 5436 करोड़ रुपये की योजना बनायी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2022 2:54 PM

बिहार मे इस साल टाटा टेक की मदद से 60 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में उद्योग क्षेत्र की जरूरत के हिसाब से प्रशिक्षण देने का कार्य आरंभ किया जाएगा. इसके लिए टाटा टेक के विशेषज्ञों की टीम चयनित की गई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) को सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने की योजना का क्रियान्वयन शुरू कर दिया है

चयनित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) को अगस्त तक सेंटर आफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है. सभी 149 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) को सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने के लिए 5436 करोड़ रुपये की योजना बनायी गई है जिसमे पहले चरण के लिए टाटा टेक और बिहार सरकार संयुक्त रूप से 2200 करोड़ रुपये निवेश करेगी. इस योजना मे टाटा टेक की 88 प्रतिशत और सरकार की 12 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.

Also Read: Bihar: यौन शोषण की शिकायत करने गयी युवती से संबंध बनाने की मांग करने लगा दारोगा, जांच के बाद गिरफ्तार

जहां राज्य मे इस वर्ष पहले चरण में 60 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) को सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने का काम शुरू हो चुका है. टाटा टेक के विशेषज्ञों की टीम ने चयन की गई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों(ITI) में अपना कार्य शुरू कर दिया है. इसके साथ ही दूसरे चरण में अगले साल 89 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) को विकसित किया जाना है.

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) के सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाए जाने के बाद 23 नए एडवांस कोर्स संचालित किए जाएंगे, जिनमे ड्रोन टेक्नोलाजी, फैशन टेक्नोलाजी, आटोमोबाइल्स टेक्नोलाजी, कार पेंटिंग, आटोबाडी रिपेयर, वेल्डिंग, प्लास्टिक डाई इंजीनियरिंग, सीएनसी मिलिंग, सीएनसी टर्निंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिजायन, रोबोट सिस्टम इंटीग्रेशन, एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग, डिजिटल कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल इंसटालेशन, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग, मोबाइल रोबोटिक्स, मेकाट्रोनिक्स, इंडस्ट्रियल कंट्रोल, वाटर टेक्नोलाजी, आइटी साफ्टवेयर साल्यूशन फार बिजनेस, वेब टेक्नोलाजी, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा, आइटी नेटवर्क सिस्टम एडमिनिस्टे्रशन, मोबाइल एप्लिकेशन्स डेवलपमेंट, ग्राफिक डिजाइन टेक्नोलाजी, थ्री डी डिजिटल गेम आर्ट, प्रिंट टेक्नोलाजी, इंडस्ट्रियल डिजाइन टेक्नोलाजी, पेंटिंग एंड डेकोरेटिंग, प्लबिंग एंड हीटिंग, विजुअल मर्चेंडाइजिंग, इनफारमेशन नेटवर्क केबलिंग सामील है.

Next Article

Exit mobile version