बिहार में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, दुबई से लौटे संक्रमित व्यक्ति के आया था संपर्क में

बिहार में रविवार को एक और कोरोना मरीज मिला है, जिससे रज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है. रविवार को बिहार शरीफ में 55 साल के शख्स को संक्रमित पाया गया है

By Rajat Kumar | April 19, 2020 1:07 PM

पटना : बिहार में रविवार को एक और कोरोना मरीज मिला है, जिससे रज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है. रविवार को बिहार शरीफ में 55 साल के शख्स को संक्रमित पाया गया है. बिहार के प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय तिवारी ने बताया की दुबई से यात्रा करके लौटे कोरोना मरीज के संपर्क यह शख्स आया था.

इससे पहले राजधानी पटना के खाजपुरा इलाके की एक 32 वर्षीय महिला में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को महिला को एम्स में भर्ती कराया गया था. उस समय उसको दो दिनों से बुखार, बदन में दर्द और सीने में तकलीफ की शिकायत थी. एम्स पटना द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार संक्रमित की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं रही है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार संक्रमित महिला का पति एटीएम की गाड़ी चलाता है. उसको दो बच्चे हैं जिसमें पहले की उम्र आठ साल और दूसरे की उम्र पांच साल है. पति पिछले 22 मार्च के बाद कहीं बाहर नहीं गया है. साथ ही संक्रमित महिला का किसी पॉजिटिव केस के संपर्क होने की भी सूचना नहीं है.

इसके साथ ही राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 86 से 87 हो गई है. बता दें कि राज्य में कोरोना से दो लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव वैशाली के युवक की मौत हो गयी थी. इस युवक के इलाज करने वाले पटना के दो निजी अस्पताल और एक जांच केंद्र को सील कर दिया गया है. बता दें कि कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी. उसके संपर्क में आये 64 लोगों में से 55 के नमूने जांच के लिए आरएमआरआई में भेजे गये थे, जिनमें से 11 में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. बिहार में अबतक 10 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 42 मरीज ठीक हो चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version