19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना से दिल्ली के लिए आज खुलेगी ट्रेन, जानें किन यात्रियों को रेलवे देगा यात्रा की अनुमति

लॉकडाउन के 51 दिनों के बाद भारतीय रेलवे मंगलवार यानी आज से देश के कई हिस्सों से स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. लगभग दो महीने बाद, मंगलवार से चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जा रही है.

पटना : लॉकडाउन के 51 दिनों के बाद भारतीय रेलवे मंगलवार यानी आज से देश के कई हिस्सों से स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रही है. लगभग दो महीने बाद, मंगलवार से चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जा रही है. इसी कड़ी में पटना के राजेन्द्र नगर टर्मिनल से शाम को 7.20 पर स्पेशल यात्री ट्रेन दिल्ली को रवाना होगी. इस ट्रेन में सवार होने वाले यात्रियों के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने कड़े नियम बनाये हैं.

न्यूज एजेन्सी ANI को पूर्व मध्य रेलवे के एक अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आज पटना से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह राजेंद्रनगर टर्मिनल से शुरू होगी,पटना जं.रुकते हुए दिल्ली जाएगी. स्टेशन पर सभी यात्रियों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी और बिना लक्षण वाले व्यक्ति (सर्दी,बुखार न हो)को ही ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति है.

लॉकडाउन के कारण 51 दिनों बाद मंगलवार को पहली यात्री ट्रेन राजेंद्र नगर टर्मिनल से शाम 7:20 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन शाम 7:30 बजे पटना जंक्शन की प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आयेगी और फिर 7:40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वहीं, नयी दिल्ली से पटना के लिए पहली यात्री ट्रेन बुधवार को शाम 5:15 बजे रवाना होगी. ट्रेन संख्या 02309 व 02310 राजेंद्र नगर-नयी दिल्ली-राजेंद्र नगर के बीच रोजाना स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस के रूप में चलायी जायेगी. इस स्पेशल ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को निर्धारित समय से डेढ़ घंटे पहले जंक्शन पहुंचना होगा. ताकि, एक-एक यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग की जा सके. साथ ही प्लेटफॉर्म पर वही यात्री पहुंच सकेंगे, जिनके पास आरक्षण टिकट होगा.

बता दें कि स्पेशल ट्रेन में सिर्फ एसी डिब्बे हैं और इन डिब्बों में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे की ओर से कंबल व बेडशीट मुहैया नहीं कराया जायेगा. यात्रियों को अपने घर से भोजन लेकर सफर करना होगा या फिर पेंट्रीकार से खान-पान का सामान खरीदा पड़ेगा. पूमरे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन में यात्रियों को रेलवे की ओर से न तो बेड-रॉल व न ही भोजन मुहैया कराया जायेगा. यात्रियों को कंबल की व्यवस्था अपने स्तर से करनी होगी.

स्पेशल ट्रेन का किराया

थर्ड एसी 1535 रुपये

सेकेंड एसी 2170 रुपये

फस्ट एसी 3660 रुपये

डिब्बे में सीटों की संख्या

थर्ड एसी 602 सीट

सेकेंड एसी 334 सीट

फस्ट एसी 48 सीट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें