14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से जंग : राजधानी पटना पर लॉकडाउन का असर, शहर की हवा हुई साफ

विश्वव्यापी महामारी कोरोना से लड़ने के लिए शुरू लॉकडाउन से शहर ही नहीं पूरे प्रदेश की हवा साफ हुई है. आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि पटना में 22, 23 और 24 मार्च को हवा की शुद्धता तुलनात्मक रूप में शानदार रही है

पटना : विश्वव्यापी महामारी कोरोना से लड़ने के लिए शुरू लॉकडाउन से शहर ही नहीं पूरे प्रदेश की हवा साफ हुई है. आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि पटना में 22, 23 और 24 मार्च को हवा की शुद्धता तुलनात्मक रूप में शानदार रही है. 22 मार्च के दौरान पटना शहर में तारामंडल के पास हवा में पीएम 2.5 की मात्रा 93.72 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और दूसरे में तीन अन्य सेंटरों राजवंशी नगर, मुरादपुर और समनपुरा में 50 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रही. एयर क्वालिटी इंडेक्स संतोषजनक रहा.

23 मार्च को 2.5 की मात्रा घटकर शहर में औसतन 50 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रही. 24 मार्च को राजवंशी नगर में 37.21, समनपुरा में 40, मुरादपुर में 61 और तारामंडल के पास 50 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीमटर से नीचे रही. 25 मार्च को राजवंशी नगर में पीएम 2.5 की मात्रा 55, समनपुरा में 88 और तारामंडल पर 70 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रही. इस तरह लॉकडाउन के दौरान अधिकांश वाहनों के न चलने से पीएम 2.5 की मात्रा में 70 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गयी है. फिलहाल सड़क पर वाहनों के कम निकलने से हवा साफ हुई है. हालांकि एयर क्वालिटी इंडेक्स पूरे प्रदेश में मोडरेट स्तर पर स्थिर हो गयी है. 24 मार्च को पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 124 और 25 मार्च को 130 दर्ज किया गया.

गौरतलब है कि बिहार में अबतक कोरोना वायरस के 275 संदिग्ध नमूनों की जांच की जा चुकी है. इनमें से चार को संक्रमण की पुष्टि हुई. शेष 268 की रिपोर्ट सामान्य आयी है. कोरोना वायरस से संक्रमित चार मामलों में से मुंगेर निवासी एक मरीज की शनिवार को पटना स्थित एम्स में मौत हो गयी थी. कोरोना वायरस के संक्रमण वाले तीन अन्य मामलों में से एक मरीज पटना एम्स में भर्ती है तथा दो अन्य मरीज का इलाज एनएमसीएच में जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें