किसानों तक तेजी से खबर पहुंचाने के लिए बिहार कृषि रेडियो शुरू

कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कृषि भवन, मीठापुर में बिहार कृषि रेडियो का उद्घाटन किया. कृषि विभाग की इस पहल से किसानों को खेती-बाड़ी की समसमायिक सूचना, मौसम की जानकारी किसानों के साथ संवाद करने के लिए बिहार कृषि रेडियो की शुरुआत की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 1:04 AM
an image

संवाददाता,पटना कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कृषि भवन, मीठापुर में बिहार कृषि रेडियो का उद्घाटन किया. कृषि विभाग की इस पहल से किसानों को खेती-बाड़ी की समसमायिक सूचना, मौसम की जानकारी किसानों के साथ संवाद करने के लिए बिहार कृषि रेडियो की शुरुआत की जा रही है. कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार कृषि रेडियो आधुनिक तकनीक और अत्याधुनिक प्रसारण उपकरणों से सुसज्जित है. यहां ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग और संपादन की उन्नत सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो राज्य के किसानों को सूचना और ज्ञान के क्षेत्र में सशक्त बनाने के लिए तैयार की गयी है. श्री पांडेय ने कहा कि किसानों तक त्वरित सूचना पहुंचाने के लिए बिहार कृषि रेडियों की शुरुआत की गयी है. यह एक डिजिटल रेडियो सेवा है, जिसे प्लेस्टोर और एप स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. यह एप्लीकेशन बिहार के किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जो कृषि संबंधी सलाह और सरकारी योजनाओं की जानकारी को त्वरित और प्रभावशाली तरीके से उपलब्ध करायेगा. बिहार कृषि रेडियो एप पर लाइव स्ट्रीमिंग के साथ-साथ ऑडियो और वीडियो कटेंट पॉडकास्ट के रूप में भी उपलब्ध रहेगा. किसान इन सामग्रियों को किसी भी समय, कहीं से भी देख और सुन सकेंगे. यह सेवा न केवल स्मार्ट फोन पर, बल्कि विभाग के आधिकारिक वेबसाइटों और लोकप्रिय प्लेटफॉर्म ””रेडियो गार्डन”” पर भी लाइव सुनी जा सकेगी. इस अवसर पर कृषि सचिव संजय अग्रवाल भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version