13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Air Pollution : मुजफ्फरपुर-हाजीपुर में AQI 400 पार, पटना की हवा का भी हाल बेहाल

Bihar Air Pollution: बिहार में लगातार खराब होती हवा की वजह से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. प्रदूषित हवा से हाहाकार मचा हुआ है. हाजीपुर में हवा में प्रदूषण घातक श्रेणी में है.

Bihar Air Pollution: पटना. बिहार के कई जिलों में सुबह और रात के वक्त कोहरा पसरा है. इस बीच राज्य के कई जिलों की हवा खराब हो गई है. खराब होती हवा की वजह से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. प्रदूषित हवा से हाहाकार मचा हुआ है. हाजीपुर में हवा में प्रदूषण घातक श्रेणी में है. यहां AQI 421 है. मुजफ्फरपुर में बुद्धा कॉलोनी के पास भी हवा में प्रदूषण घातक श्रेणी में है. यहां AQI सुबह 9 बजे 440 दर्ज किया गया है. राजधानी पटना में डीआरएफ ऑफिस दानापुर के पास हवा में प्रदूषण बेहद ही खराब श्रेणी में है. यहां AQI 331 दर्ज किया गया है.

बिहार के कई जिलों की हवा जहरीली

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, गया जिले में सुबह नौ बजे हवा बेहद खराब श्रेणी में रही. यहां AQI 314 दर्ज किया गया है. बक्सर जिले में AQI 312 दर्ज किया गया है. औरंगाबाद में हवा खराब श्रेणी में है. यहां AQI 228 है. अररिया जिले में AQI 233 दर्ज किया गया है. भागलपुर के मायागंज में भी हवा खराब श्रेणी में है. यहां AQI 233 है. बिहारशरीफ में भी हवा जहरीली ही है. यहां AQI 274 है.

इन जिलों के हालात भी हो रहे बदतर

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार बिहार के किसी जिले की हवा सांस लेने लायक नहीं बची है. उत्तर बिहार के कुछ जिलों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. छपरा में AQI 192 है. यहां हवा में प्रदूषण मध्यम स्तर का है. आरा में मध्यम श्रेणी की हवा है. यहां AQI 112 है. बेगूसराय में हवा में पलूशन मध्यम श्रेणी में है. यहां AQI 177 दर्ज किया गया है. बेतिया के कमलनाथ नगर के पास सुबह नौ बजे AQI 271 दर्ज किया गया है. यह खराब श्रेणी में आता है.

Also Read: Bihar: रामनगर से कच्ची दरगाह के बीच जल्द बनेगी 6 लेन सड़क, खर्च होंगे 465 करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें