16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Air Pollution : बिहार के 22 जिलों में AQI का बुरा हाल, मुजफ्फरपुर समेत ये तीन जिले रेड जोन में

Bihar Air Pollution : पिछले तीन दिनों से मुजफ्फरपुर भी रेड जोन में है. आज पहला दिन है जब बेतिया में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है. इन तीन जिलों के अलावा पटना सहित 14 जिले ऑरेंज जोन में हैं, जबकि पांच जिले येलो जोन में हैं.

Bihar Air Pollution : पटना. बिहार में जहरीली हवा का कहर जारी है. बिहार के कई जिलों में खराब हवा बह रही है. बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर एप के अनुसार शुक्रवार बिहार के 22 जिलों में प्रदूषण से बुरा हाल है. सबसे खराब स्थिति हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और बेतिया में है. ये तीन जिले रेड जोन में हैं. हाजीपुर लगातार पिछले दो सप्ताह से रेड जोन में है. आज भी जहरीली हवा की स्थिति बरकरार है. पिछले तीन दिनों से मुजफ्फरपुर भी रेड जोन में है. आज पहला दिन है जब बेतिया में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है. इन तीन जिलों के अलावा पटना सहित 14 जिले ऑरेंज जोन में हैं, जबकि पांच जिले येलो जोन में हैं.

14 जिले ऑरेंज तो येलो जोन में पांच जिले

शुक्रवार की सुबह हाजीपुर में एक्यूआई 382 दर्ज किया गया है. बेतिया में एक्यूआई 322 रिकॉर्ड किया गया है, जबकि मुजफ्फरपुर में एक्यूआई 307 दर्ज किया गया है. इन जिलों की हवा बहुत ज्यादा से भी ज्यादा खराब स्थिति में है. ऑरेंज जोन में सबसे अधिक बक्सर में एक्यूआई पाया गया है. यहां का एक्यूआई 298 है. इसके अलावा भागलपुर में 296, बेगूसराय में 261, राजगीर में 259, कटिहार में 258, मुंगेर में 245, राजधानी पटना में 236, समस्तीपुर में 235, मोतिहारी में 231, बिहार शरीफ में 232, सहरसा में 227, गया में 226, सासाराम में 219 और पूर्णिया में एक्यूआई 208 दर्ज किया गया है. ये सभी जिले ऑरेंज जोन में हैं.

आरा की स्थिति अब बेहतर

बिहार के पांच जिले जो येलो जोन में हैं उनमें सबसे अधिक छपरा का एक्यूआई दर्ज किया गया है. छपरा का एक्यूआई 194 है. वहीं अररिया में 193, किशनगंज में 176, अरेराज में 130 और सीवान में एक्यूआई 115 रहा. आरा की स्थिति पहले खराब थी लेकिन आज इसे ग्रीन जोन में रखा गया है. यहां एक्यूआई 100 है जो साफ हवा का संकेत है. हालांकि पूर्णिया लगातार अच्छी स्थिति में था लेकिन आज यहां की हवा भी थोड़ी खराब हो गई है. पूर्णिया येलो जोन में है और एक्यूआई 200 से पार पहुंच गया है. यह खराब हवा का संकेत है.

Also Read: Bihar: रामनगर से कच्ची दरगाह के बीच जल्द बनेगी 6 लेन सड़क, खर्च होंगे 465 करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें