बिहार की हवा हुई जहरीली, सबसे खतरनाक मोतिहारी का AQI 242, पटना सहित इन शहरों का जानें इंडेक्स

बिहार की हवा जहरीली हो गई है. कई शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स काफी खराब है. इसमें मोतिहारी सबसे टॉप पर है. वहीं, पटना का AQI 178 है, जो सबसे खराब की श्रेणी में आता है. इसके साथ ही कई शहर भी वायु प्रदुषण से काफी प्रभावित है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2022 12:57 PM
an image

पटना. बिहार वासियों के लिए एक अच्छी खबर नहीं आई है. एयर क्वालिटी इंडेक्स जारी किया गया है. इसमें बिहार के कई शहरों का हवा बहुत ही खराब स्थिति में है. इसमें पटना, मुजफ्फरपुर, गया सहित कई शहर शामिल हैं. मोतिहारी का सबसे खराब हवा है. जिसका इंडेक्स 242 है. खराब एक्यूआई वाले शहर में सांस संबंधित बीमार लोगों की परेशानी बढ़ जाती है.

मोतिहारी का सबसे बुरा हाल

बिहार के एयर क्वालिटी इंडेक्स में सबसे खराब मोतिहारी का हाल है. मोतिहारी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 242 अभी है. दूसरे नंबर पर बेतिया है. जिसका इंडेक्स 241 है. वहीं, पटना का इंडेक्स 178 है. इनके अलावा भी कई शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत ही खराब है. ये बिहार के लोगों के लिए चिंताजनक स्थिति है. इससे सांस सबंधित बीमारी की संभावना बढ़ जाती है.

एक्यूआई 100 के नीचे होने पर हवा खराब मानी जाती है

बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक, यह दरअसल एक नंबर होता है जिसके जरिए हवा का गुणवत्ता पता लगाया जाता है. साथ इसके जरिए भविष्य में होने वाले प्रदूषण के स्तर का भी पता लगाया जाता है. एयर क्वालिटी इंडेक्स ( AQI ) को लेकर एक पैमाना तय किया गया है. एक्यूआई 100 के नीचे होने पर ही अच्छा माना जाता है. 100 से ऊपर होने पर हवा खराब मानी जाती है. प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगता है. इससे सांस संबंधित बीमार लोगों की परेशानी बढ़ जाती है.

इन शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स जानें

शहर – एक्यूआई

मोतिहारी – 242

बेतिया -241

दरभंगा – 227

मुजफ्फरपुर – 210

समस्तीपुर – 199

गोपालगंज -191

हाजीपुर – 180

पटना – 178

पूर्णिया – 169

बेगूसराय – 166

भागलपुर – 156

गया – 154

Exit mobile version