एंबुलेंस कंट्रोवर्सी में राजीव प्रताप रूडी और पप्पू यादव के बीच अब आया वेंटिलेटर और ऑडियो क्लिप का विवाद, जानें पूरा मामला

सारण लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों को एंबुलेंस सुविधा के लिए सांसद-पंचायत एंबुलेंस सेवा योजना की शुरुआत की गयी. वर्ष 2014 के बाद प्रत्येक पंचायत को एक-एक एंबुलेंस देने हेतु सांसद निधि से कुल 65 एंबुलेंस की खरीद की गयी. जिसमें से 50 से अधिक पंचायतों में इसका परिचालन किया जा रहा है. अन्य शेष एंबुलेंस कोविड महामारी के कारण चालकों द्वारा छोड़ दिये जाने और दूसरा चालक नहीं मिलने के कारण पंचायतों के मुखिया द्वारा लौटा दिया गया था. सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने उक्त बातें कहीं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2021 10:59 AM

सारण लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों को एंबुलेंस सुविधा के लिए सांसद-पंचायत एंबुलेंस सेवा योजना की शुरुआत की गयी. वर्ष 2014 के बाद प्रत्येक पंचायत को एक-एक एंबुलेंस देने हेतु सांसद निधि से कुल 65 एंबुलेंस की खरीद की गयी. जिसमें से 50 से अधिक पंचायतों में इसका परिचालन किया जा रहा है. अन्य शेष एंबुलेंस कोविड महामारी के कारण चालकों द्वारा छोड़ दिये जाने और दूसरा चालक नहीं मिलने के कारण पंचायतों के मुखिया द्वारा लौटा दिया गया था. सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने उक्त बातें कहीं.

उन्होंने कहा कि कि पंचायतों द्वारा लौटाये गये उन एंबुलेंसों को सुरक्षित सामुदायिक केंद्र पर रखा गया था जहां पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ आये और केवल राजनीतिक के लिए फोटो खिंचवाने का काम किया. सांसद ने कहा कि यह कृत्य वैसे व्यक्ति द्वारा किया गया जिसने स्वयं अपने घर पर कोरोना के इस संकटकाल में जीवन रक्षक वेंटिलेटरों की जमाखोरी की थी.

सांसद रूडी ने कहा कि सांसद मद से जीपीएस तकनीक व प्राथमिक चिकित्सा सुविधा से संपन्न एंबुलेंस सेवा, बिहार में अपनी तरह की पहली एंबुलेंस सेवा है जिसका संचालन जिला प्रशासन की निगरानी में स्थानीय स्तर पर सफलतापूर्वक हो रहा है. परंतु इस कोविड काल की आपात स्थिति में पप्पू यादव द्वारा इस नियमित सेवा में व्यवधान उत्पन्न करना कानूनी, राजनीतिक और सामाजिक रूप से निंदनीय और अशोभनीय है. सांसद रूडी ने कहा कि सारण देश में पहला ऐसा लोकसभा क्षेत्र है जहां केंद्रीकृत नियंत्रण कक्ष के माध्यम से इतनी बड़ी संख्या में एंबुलेंस का परिचालन किया जाता है.

Also Read: आज 2 बजे राजद के सांसदों और विधायकों से
वर्चुअल संवाद करेंगे लालू यादव, जानें क्या है उद्देश्य

वहीं जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व मंत्री व सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रशिक्षण केंद्र पर खड़ी एंबुलेंस मामले में उनसे मिली चुनौती का जवाब देते हुए 40 लाइसेंस धारी ड्राइवर खड़े कर दिये. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार जहां भी एंबुलेंस को ड्राइवर की जरूरत हो, वे लें जाये. इसके लिए उन्होंने जाप के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह का नंबर 9334123702 जारी किया और कहा कि सरकार इन ड्राइवर को सरकारी नौकरी भी दे. उन्होंने महामारी एक्ट के तहत भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी पर मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की हैं.

उन्होंने मुख्यमंत्री से कौशल विकास के नाम पर हुए घोटाले की जांच की भी मांग कर भी की हैं. राजीव प्रताप रूडी व उनके समर्थकों पर अप्रत्यक्ष रूप से धमकी देने का आरोप लगाया और कहा कि अगर जरूरत होगी तो हम ऑडियो भी पब्लिक करेंगे.वहीं उन्होंने कहा कि एंबुलेंस से बालू की ढुलाई की जा रही है. मौके पर प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्पू, मुन्ना खान, राजू दानवीर, सच्चिदानंद यादव थे.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version