15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: पैरोल पर रिहा हुए अनंत सिंह, बड़हिया माता मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना

Bihar: राजद के पूर्व विधायक अनंत सिंह रविवार की सुबह पांच बजे पेरौल पर जेल से रिहा हुए. उन्हें जमीन संबंधी काम को निपटाने के लिए सरकार ने 15 दिनों का पैरोल दिया है. अनंत सिंह जेल से रिहा होने के बाद सीधा मोकामा के लिए रवाना हो गये.

Bihar: पटना. बिहार के बाहुबली नेता एवं मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह रविवार सुबह करीब पांच बजे जेल से बाहर आ गए हैं. नीतीश सरकार के गृह विभाग ने उन्हें 15 दिनों की पैरोल पर रिहा करने का निर्देश दिया है. गृह (कारा) प्रशासन की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने जमीन संबंधी मामलों से जुड़े कार्य के लिए उन्हें पैरोल दी है. इनके समर्थक कई दिनों से इसका इंतजार कर रहे हैं. मोकामा समेत आसपास के इलाके में अनंत सिंह के भव्य स्वागत की तैयारियां की गई है. मोकामा परशुराम स्थान और मोर में माता भगवती की पूजा कर अपने पैतृक आवास जाएंगे.

मोकामा के परशुराम स्थान में करेंगे पूजा

अनंत सिंह के प्रभाव वाला इलाका मोकामा मुंगेर लोकसभा के अंदर ही आता है. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी अभी मोकामा से विधायक हैं, जिन्होंने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान आरजेडी के खिलाफ जाकर एनडीए के समर्थन में वोटिंग की थी. ऐसे में अब मुंगेर लोकसभा सीट पर 13 मई को होने वाले मतदान से पहले अनंत सिंह जेल से बाहर आए हैं. इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

जेल से निकलने के बाद सीधा मोकामा गये

आज सुबह 4:45 बजे वह पटना के बेऊर जेल से बाहर निकले हैं. बेऊर जेल अधीक्षक जीतेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गृह विभाग से मिले आदेश की कॉपी जेल प्रशासन के पास पहुंच गई थी. जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिंह ने कहा कि जेल से बाहर निकले हैं उसके बाद जनता से घूम-घूम कर मिल रहे हैं. जनता से मिलजुल कर उसके बाद जमीन का बंटवारा करना है गांव में. जेल गेट के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. वह एंबुलेंस में बैठकर अपने घर के लिए निकल गए. वहीं बाढ़ पहुंचने पर समर्थकों ने जेसीबी से उन पर फूल बरसाए हैं. जेल से पैरोल पर रिहा होने के बाद अनंत सिंह अपने इलाके के रैली, लेमुयावाद, पंडारक, कन्हाईपुर होते हुए मोर पहुंच माता भगवती मंदिर में पूजा की. उसके बाद शिवनार होते हुए मोकामा परशुराम स्थान में पूजा करने पहुंचे. यहां के बाद वो हाथीदह, मरांची, बहापर होते हुए देर शाम बड़हिया माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें