Loading election data...

Bihar: गृह विभाग में अटकी अनंत सिंह के पैरोल की फाइल, जेल से बाहर आने में हो सकती है देरी

Bihar: मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को जेल से बाहर आने के लिए एक दिन और इंतजार करना होगा. गृह विभाग में कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण मंगलवार को उनकी पैरोल पर रिहाई नहीं हो पायी.

By Ashish Jha | April 30, 2024 1:57 PM

Bihar: पटना. मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को जेल से बाहर आने के लिए अभी और इंतजार करना होगा. उनकी पैरोल की फाइट गृह विभाग में अटकी हुई है. बताया जा रहा है कि कुछ प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. अनंत सिंह ने बेहतर स्वास्थ्य लाभ लेने का हवाला देकर जेल अधीक्षक से 15 दिनों की पैरोल मांगी है. कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बीच अनंत सिंह पैरोल पर जेल से बाहर आ सकते हैं. हालांकि अभी जेल से बाहर आने के लिए उन्हें थोड़ा और इंतजार करना होगा.

नहीं पूरी हो सकी कागजी प्रक्रिया

जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल को अनंत सिंह को 15 दिनों की पैरोल मिलनी थी और छोटे सरकार जेल से बाहर आने वाले थे, लेकिन कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण अनंत सिंह अब मंगलवार को संभवत: जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे. अभी जेल से बाहर आने के लिए उन्हें एक दिन और इंतजार करना पड़ सकता है. सबकुछ ठीक रहा तो वो अब एक मई को जेल से बाहर आयेंगे.

इंतजार और सही

मंगलवार को अनंत सिंह के जेल से बाहर आने की खबर से उनके समर्थकों में भारी उत्साह था. जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिंह सीधे अपने गांव लदमा जाने वाले थे. जहां उनके स्वागत के लिए भव्य तैयारी की गई थी, लेकिन उनके आज जेल से बाहर नहीं आने की खबर सुनकर समर्थकों में मायूसी है. हालांकि उनका कहना है कि जैसे इतने दिन इंतजार किया है, एक दिन का इंतजार और कर लेंगे.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

पत्नी ने पाला बदला

मोकामा के पूर्व विधायक और छोटे सरकार नाम से प्रसिद्ध अनंत सिंह के पैतृत आवास लदमा से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिलने के मामले में दोषी पाते हुए कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई थी. दो साल से अधिक की सजा होने के कारण उनकी विधानसभा की सदस्यता खत्म हो गई थी. जिसके बाद आरजेडी ने मोकामा उपचुनाव में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को अपना उम्मीदवार बनाया था. पिछले दिनों उनकी पत्नी ने पाला बदल लिया और राजद को छोड़कर जदयू खेमे में आ गयी.

Next Article

Exit mobile version