बिहार : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में स्नातक में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पीपीयू के ऑफिसियल वेबसाइट पर नामांकन के लिए लिंक डाल दिया गया है.
पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पीपीयू के ऑफिसियल वेबसाइट पर नामांकन के लिए लिंक डाल दिया गया है. सभी इंस्ट्रक्शन भी अपलोड कर दिये गये हैं. छात्रों को नामांकन के लिए आवेदन के दौरान सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन कर अपलोड करना होगा. आवेदकों के द्वारा चयनित विषय और कॉलेज के आधार पर इंटर में प्राप्तांक अंक को ध्यान में रखकर मेधा सूची जारी की जायेगी.
इसलिए छात्रों को सभी जानकारी सही से भरने को कहा गया है, ताकि किसी तरह का कोई कंफ्यूजन न हो. छात्रों को कहा गया है कि सभी निर्देशों का पालन करें और आवेदन से पहले सभी निर्देशों को पढ़ लें. आधी अधूरी सूचना न दें. निर्धारित तिथियों का ध्यान रखें क्योंकि उसके बाद किसी भी हालत में नामांकन नहीं लिया जायेगा. छात्रों को ऑफर लेटर दिया जायेगा.
छात्र उसे डाउनलोड कर कॉलेज में नामांकन ले सकेंगे. संभवतः सभी कॉलेजों में भी काउंटर पर नामांकन के बजाय ऑनलाइन नामांकन लेने की उम्मीद है. छात्रों को कॉलेज चयन करना है और अगर फर्स्ट मेरिट लिस्ट में उक्त कॉलेज में चयन नहीं होता और उन्हें लगता है कि अगली काउंसेलिंग में उन्हें मौका मिल सकता है तो वे इंतजार कर सकते हैं. लेकिन यह निर्णय उनका अपना होगा क्योंकि अगली काउंसेलिंग में सीटें खाली रहने पर ही उन्हें मौका दिया जायेगा.