Bihar AQI: दिल्ली से भी ज्यादा खराब हुई बिहार की हवा, इन जिलों की स्थिति बेहद खराब

Bihar AQI: बिहार के कई जिलों में लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है. हवा की गुणवत्ता काफी खराब स्तर तक पहुंच गयी है.

By Paritosh Shahi | November 24, 2024 9:16 PM

Bihar AQI: बिहार के कई शहरों में हवा की गुणवत्ता काफी खराब स्तर तक पहुंच गयी है. कई शहरों का एक्यूआइ लेवल खतरे के निशान के पार चला गया है. रविवार को कटिहार देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा. इसके अलावा हाजीपुर, किशनगंज और बक्सर की हवा भी बहुत खराब श्रेणी में रही. ठंड की शुरुआत से ही वायु प्रदूषण का खराब स्तर सबके लिए खतरे के अलार्म जैसा है. प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को राज्य में सबसे अधिक 380 एक्यूआइ कटिहार का रहा. इसी तरह किशनगंज का एक्यूआइ 330, हाजीपुर का एक्यूआइ 349 और बक्सर का एक्यूआइ 329 दर्ज किया गया, जबकि दिल्ली का एक्यूआइ 318 ही रहा.

इन जिलों में बढ़ा प्रदूषण

राजधानी पटना में रविवार को हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गयी. प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार पटना का एक्यूआइ 290, मुजफ्फरपुर का एक्यूआइ 245, भागलपुर का एक्यूआइ 288 और गया का एक्यूआइ 202 रहा.

राजधानी पटना में सबसे अधिक वायु प्रदूषण समनपुरा क्षेत्र में रहा. रविवार को यहां का एक्यूआइ 395 दर्ज किया गया. इसके अलावा दानापुर में 331, शिकारपुर पटना सिटी में 216, तारामंडल क्षेत्र में एक्यूआइ 288, राजवंशी नगर में 297 और मुरादपुर का एक्यूआइ 238 रहा. इस कारण शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में वायु प्रदूषण बढ़ा रहा.

सोमवार से बढ़ेगी हवा की गति, गिरेगा पारा

बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र की वजह से बिहार में अगले दो से तीन दिनों के भीतर ठंड में इजाफा होने के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक औसतन दो डिग्री तक पारे में गिरावट होने की आशंका है. आइएमडी के अनुसार कम दबाव की वजह से राज्य में बह रही उत्तरी-पछुआ हवा और अधिक शक्तिशाली हो जायेगी.

आइएमडी की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर बिहार में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से कुछ नीचे चल रहा है, जबकि दक्षिण बिहार में दिन का तापमान सामान्य से नीचे और रात का तापमान सामान्य से कुछ अधिक चल रहा है. औरंगाबाद, बांका, राजगीर, पूसा और अरवल में पारा 9 से 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. डेहरी में राज्य का सबसे कम 9.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें: मुंगेर में 10 पिस्टल और 20 मैगजीन के साथ ऑटो चालक गिरफ्तार, तीन फरार

Next Article

Exit mobile version