Bihar AQI : छठ में हुई आतिशबाजी से बिगड़ी बिहार की हवा, पटना का एक्यूआई 250 पार

Bihar AQI: बिहार में सुबह-सुबह हल्का कोहरा छाए रहने से प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. राजधानी पटना समेत कुछ शहरों की हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई है.

By Ashish Jha | November 8, 2024 10:36 AM

Bihar AQI: पटना. छठ के दौरान हुई आतिशबाजी से बिहार की हवा खतरनाक स्तर तक पहुंच गयी है. बिहार में सुबह-सुबह हल्का कोहरा छाए रहने से प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. राजधानी पटना समेत कुछ शहरों की हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई है. शुक्रवार को एक बार फिर पटना में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया. पटना के समानपुरा में सर्वाधिक एक्यूआई 268 दर्ज किया गया. गया और मुजफ्फरपुर में भी वायुगुणवत्ता सूचकांक (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 200 के ऊपर बना हुआ है, जो कि खराब श्रेणी में है. डॉक्टरों की सलाह है कि वातावरण में वायु प्रदूषण की समस्या गंभीर होने पर अस्थमा के रोगी और बच्चों में सर्दी-खांसी एवं एलर्जी की समस्या काफी गंभीर हो सकती है. ऐसे में जरूरी है कि बच्चों को प्रदूषण वाले इलाके में न ले जाएं.

गया और मुजफ्फरपुर में भी हवा खराब

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आकंड़ों के अनुसार शुक्रवार सुबह 9 बजे गया में 250 और मुजफ्फरपुर में 255 एक्यूआई दर्ज किया गया. इसके अलावा अररिया, औरंगाबाद, बेगूसगू राय, भागलपुर, हाजीपुर, कटिहार, किशनगंज, मोतिहारी, पूर्णिया, राजगीर, सहरसा, सासाराम और सीवान में भी हवा की गुणवत्ता अच्छी नहीं है. इन शहरों में एक्यूआई शुक्रवार को 101 से 200 के बीच रहा. हाजीपुर में 156, सासाराम में 134, सीवान में 170, पूर्णिया में 167, बेगूसराय में 163, भागलपुर में 148, कटिहार में 167 और औरंगाबाद में 175 दर्ज किया गया.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

भागलपुर की स्थिति बेहतर

बिहार के प्रमंडलीय मुख्यालयों में भागलपुर शहर की स्थिति बेहतर रही है. भागलपुर में थोड़ी दूर पर ही हवा का प्रदूषण लेवल बदल जा रहा है. डीएम कार्यालय कचहरी चौक के पास हवा का प्रदूषण लेवल 101 एक्यूआई रहा, जबकि वहां से थोड़ी दूर मायागंज अस्पताल एरिया में हवा का प्रदूषण लेवल 212 एक्यूआई रहा. कम खराब हवा में जहां सांस डीएम कार्यालय ले रहा है, वहीं अस्पताल के रोगियों को ज्यादा खराब हवा लेनी पड़ रही है. पिछले एक सप्ताह से शहर की हवा गुणवत्ता पूर्ण थी. छठ के दौरान इसमें थोड़ा बदलाव हो गया है.

Next Article

Exit mobile version