13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar AQI : प्रदूषण के मामले में हाजीपुर 20 दिनों से अव्वल, सहरसा-किशनगंज भी रेड जोन में

Bihar AQI : सोमवार की सुबह लिये गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, 22 जिलों में से चार जिले रेड अलर्ट जोन में हैं, जबकि 12 जिले ऑरेंज और छह येलो अलर्ट वाले जोन में हैं.

Bihar AQI : पटना. बिहार में वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में पिछले 20 दिनों से लगातार जहरीली हवा का प्रकोप ज्यादा बढ़ा हुआ है. यह जिला लगातार रेड अलर्ट वाले जोन में रह रहा है. हाजीपुर में कभी-कभी तो 400 और 450 तक एक्यूआई पहुंच रहा है. सोमवार भी हाजीपुर रेड जोन में ही है. सोमवार सुबह जारी हुए आंकड़ों के अनुसार राजधानी पटना समेत कुल 22 जिलों की हवा खराब है. सोमवार की सुबह लिये गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, 22 जिलों में से चार जिले रेड अलर्ट जोन में हैं, जबकि 12 जिले ऑरेंज और छह येलो अलर्ट वाले जोन में हैं.

सहरसा की हवा पटना से भी खराब, किशगंज भी रेड जोन में

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर ऐप के अनुसार आज सुबह 8 बजे जो आंकड़े दर्ज किए गए हैं, उनमें सबसे अधिक हाजीपुर की हालत खराब मिली है. हाजीपुर का एक्यूआई 340 रिकॉर्ड किया गया है. दूसरे नंबर पर अररिया है जहां का एक्यूआई 328 दर्ज किया गया है. किशनगंज में 312 और सहरसा का एक्यूआई 301 रिकॉर्ड किया गया है. इसका मतलब यह है कि ये ज्यादा से ज्यादा खराब हवा के संकेत हैं. इन जिलों के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

ऑरेंज जोन में हैं बिहार के ये 12 जिले, भागलपुर सबसे बदतर

बिहार के चार जिलों के अलावा 12 शहरों को ऑरेंज जोन में रखा गया है. इनमें टॉप पर भागलपुर है. भागलपुर का एक्यूआई 296 रिकॉर्ड किया गया है. इसके बाद कटिहार का 296, राजधानी पटना का 273, बिहार शरीफ का 267, समस्तीपुर का 258, मुजफ्फरपुर का 257, बक्सर का 252, मोतिहारी का 238, पूर्णिया का 234, बेगूसराय का 226, मुंगेर का 215 और सासाराम का एक्यूआई 212 दर्ज किया गया है. ये आंकड़े भी ज्यादा खराब हवा के संकेत हैं.

आरा की हवा सबसे बेहतर, सीवान में भी सांस लेने लायक हवा

छह जिलों में येलो अलर्ट जारी किए गए हैं. यहां का एक्यूआई 100 से 200 के बीच है. इनमें सबसे अधिक छपरा का एक्यूआई है. यहां का एक्यूआई 199 रिकॉर्ड किया गया है. बात करें गया की तो यहां का एक्यूआई 186 दर्ज किया गया है. वहीं राजगीर का 167, बेतिया का 142, अरेराज का 117 और सीवान का एक्यूआई 108 रिकॉर्ड किया गया है. आरा में ग्रीन सिग्नल के साथ एक्यूआई 98 दर्ज किया गया है. यह स्वच्छ एवं साफ हवा का संकेत है.

Also Read: पूर्णिया एयरपोर्ट से जून तक शुरू होगी विमान सेवा, 4 महीनों में बनकर तैयार होगा पोर्टा केबिन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें