24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar AQI: दम निकाल रही बिहार की जहरीली हवा, हाजीपुर समेत इन शहरों में अस्थमा रोगी के लिए अलर्ट

Bihar AQI: हाजीपुर में तो यह 400 के करीब है. यह AQI बेहद की खराब श्रेणी मेंआता है. ऐसी हवा स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल ठीक नहीं मानी जाती है.

Bihar AQI: पटना. बिहार के कई जिलों की हवा जहरीली हो चुकी है. राजधानी पटना और हाजीपुर की हवा दम घोंटू बन चुकी है. हालत यह है कि पटना में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार चला गया है, तो पटना से सटे हाजीपुर में तो यह 400 के करीब है. यह AQI बेहद की खराब श्रेणी मेंआता है. ऐसी हवा स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल ठीक नहीं मानी जाती है. हवा में इस स्तर तक बढ़े प्रदूषण के कारण अस्थमा रोगियों की परेशानी बढ़ गयी है. कई लोगों को आंखों में जलन की भी शिकायत हो रही है. डॉक्टरों ने सांस की बीमारी वाले मरीजों को सचेत रहने को कहा है.

मुजफ्फरपुर और हाजीपुर का हाल बुरा

केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने बिहार के विभिन्न जिलों के AQI के बारे में बताया है कि सुबह नौ बजे राजधानी पटना का AQI 311 दर्ज किया गया है. वहीं हाजीपुर में AQI 396 है. राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो सुबह नौ बजे मुजफ्फरपुर के बुद्धा कॉलोनी के पास AQI 323 दर्ज किया गया है. अररिया जिले में खराब श्रेणी में हवा का स्तर है. यहां AQI 206 दर्ज किया गया है. बेतिया में AQI खराब है. यहां वायुगुणवत्ता सूचकांक 276 दर्ज किया गया है. बिहारशरीफ में हवा खराब श्रेणी में है. यहां AQI 207 दर्ज किया गया है. बक्सर जिले में भी हवा काफी दूषित है. सुबह नौ बजे यहां AQI 220 दर्ज किया गया है. छपरा में भी यही हाल है. यहां AQI 203 है जो कि खराब श्रेणी में आता है.

भागलपुर की हवा सबसे बेहतर

भागलपुर में हवा संतोषनजक स्थिति में है. यहां AQI 96 दर्ज किया गया है. औरंगाबाद जिले में वायुगुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में है. यहां AQI 95 दर्ज किया गया है. बेगूसराय में वायु की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी की है. यहां AQI 152 पर है. मुंगेर जिले में 119 दर्ज किया गया है, जो कि मध्यम श्रेणी में आता है. मोतिहारी जिले में भी मध्यम श्रेणी की हवा है. यहां AQI 184 दर्ज किया गया है. किशनगंज में एक्यूआई 139 दर्ज किया गया है. यह भी मध्यम श्रेणी में आता है. आरा में हवा का स्तर मध्यम श्रेणी का है. यहां AQI 106 दर्ज किया गया है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें