केसीसी की तर्ज पर बिहार ने केंद्र से मांगा दीदी क्रेडिट कार्ड
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार समेत देशभर के ग्रामीण विकास मंत्रियों और अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.
संवाददाता, पटना केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार समेत देशभर के ग्रामीण विकास मंत्रियों और अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. बिहार से ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, विभागीय सचिव लोकेश कुमार सिंह, जीविका सीइओ हिमांशु कुमार समेत कई अधिकारी जुड़े थे. इस दौरान बिहार की ओर से केंद्र को कई मांगों से अवगत कराया गया. मनरेगा की मजदूरी दर बढ़ाने की मांग की गयी. जीविका दीदियों की क्रेडिट लिंकेज बढ़ाने का प्रस्ताव दिया. साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर दीदी क्रेडिट कार्ड की मांग की गयी. बताया गया कि दीदियां ऋण लेकर चुका देती हैं. जीविका दीदियों को क्रेडिट कार्ड मिलने से वे अपने व्यवसाय को और सुचारु ढंग से आगे बढ़ा सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है