Bihar Election 2020 : सुशील मोदी के निशाने पर लालू परिवार, कहा- बूथ लूट कर 15 साल राज करने वाले वर्चुअल रैली का कर रहे हैं विरोध

Bihar Assembly Election 2020 पटना : नालंदा जिला अंतर्गत बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र में रविवार को ‘बिहार जनसंवाद’ के तहत आयोजित वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बूथ लूट कर 15 साल राज करने वाले वर्चुअल रैली का विरोध कर रहे हैं. जिन लोगों ने बिहार की सड़कों को गड्ढों में तब्दील कर दिया, अंधेरे में धकेल कर कर लालटेन थमा दिया और कानून के राज्य के बजाय जंगल राज कायम किया. वहीं लोग कभी आई-वाईटी क्या होता है कह कर ईवीएम का भी विरोध करते थे, ताकि गरीब लाइन लगा कर वोट नहीं दे सकें.

By Samir Kumar | June 28, 2020 7:10 PM

Bihar Assembly Election 2020 पटना : नालंदा जिला अंतर्गत बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र में रविवार को ‘बिहार जनसंवाद’ के तहत आयोजित वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बूथ लूट कर 15 साल राज करने वाले वर्चुअल रैली का विरोध कर रहे हैं. जिन लोगों ने बिहार की सड़कों को गड्ढों में तब्दील कर दिया, अंधेरे में धकेल कर कर लालटेन थमा दिया और कानून के राज्य के बजाय जंगल राज कायम किया. वहीं लोग कभी आई-वाईटी क्या होता है कह कर ईवीएम का भी विरोध करते थे, ताकि गरीब लाइन लगा कर वोट नहीं दे सकें.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि अगली बार मौका मिला तो बिहार के हर खेत तक पानी पहुंचा दिया जायेगा. बिहार के किसान अब डीजल से खेती के लिए विवश नहीं होंगे. 39 हजार से ज्यादा गांवों और 1.06 लाख टोलों तक बिजली पहुंचाने के बाद अलग कृषि फिडर के जरिए दो लाख से ज्यादा किसानों को खेती के लिए बिजली का कनेक्शन दिया गया है जिन्हें मात्र 65 पैसे प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा.

Also Read: CoronaVirus Bihar News Update : नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल मंत्री और उनकी पत्नी मिलीं कोरोना पॉजिटिव, कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती

सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में 15 साल राज करने वालों ने अलकता घोटाला किया. तत्कालीन पथ निर्माण मंत्री सजायफ्ता होकर जेल में हैं. मगर एनडीए की सरकार में 46 हजार करोड़ खर्च कर 94,461 किमी ग्रामीण सड़कों का कार्य पूरा किया गया है. 18,936 किमी ग्रामीण सड़कों के साथ 100 की आबादी वाले टोलों को भी पक्की सड़क से जोड़ने का काम चल रहा है.

Also Read: Bihar Assembly Election 2020 : राजद में बिखराव, महागठबंधन में टेंशन, कम होंगी लालू परिवार की मुश्किलें!

बिहार के वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान केन्द्र व राज्य सरकार ने करीब 20 हजार करोड़ रुपये खर्च कर 8.71 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान्न,1.68 करोड़ को 3 किलो दाल, बिना राशन कार्ड वाले व बाहर से आए 84.40 लाख को 10 किलो चावल, 2.38 करोड़ महिलाओं के जनधन खाते में 1500 रुपये, 85 लाख गरीब महिलाओं को मुफ्त में 3-3 गैस सिलेंडर और 58.99 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की पहली किस्त के तौर पर 2-2 हजार रुपये तथा 84.76 वृद्ध, विधवा, दिव्यांग पेंशनधारियों को तीन महीने का अग्रिम पेंशन दिया है. उन्होंने कहा कि नालंदा में पावापुरी मेडिकल काॅलेज अस्पताल, रहुई में डेंटल काॅलेज और नालंदा विश्वविद्यालय प्रारंभ हो चुका है तथा राजगीर में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का निर्माण कार्य जारी है.

Next Article

Exit mobile version