बिहार विधानसभा चुनाव : महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस के नेता ने कही ये बात
बिहार विधानसभा चुनाव, Bihar Assembly Election 2020
पटना : कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा ने कहा है कि महागठबंधन में उचित समय पर सीटों का निर्णय होगा. कांग्रेस ने इस बात को कई बार स्पष्ट किया है कि गठबंधन का नेतृत्व, आकार और कितने सीटों पर कौन पार्टी लड़ेगी, इसका समाधान घटक दल के नेता उचित समय पर निकाल लेंगे. इसमें कोई विवाद नहीं है. विवाद तो एनडीए में है जहां कि भाजपा के कई मंत्री खुलेआम मुख्यमंत्री के खिलाफ बयान देते हैं. यह बातें उन्होंने मंगलवार को विधान परिसर के बाहर कहीं.
इसके साथ ही प्रेमचंद मिश्रा ने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनगणना निदेशालय ने दिल्ली से ही बयान जारी कर दिया कि 2021 में हम नहीं करेंगे. केंद्र सरकार की एजेंसियां लगातार नीतीश कुमार के प्रस्तावों और निर्णयों को ठुकरा रही हैं. ऐसे में समस्या केवल एनडीए में है, हमारे यहां कोई समस्या नहीं है.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोशल मीडिया से दूरी बनाने के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी के सोशल मीडिया के दुरुपयोग का अभियान विफल हो रहा है और लोग उल्टे उन्हीं से सवाल कर रहे हैं. प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि सोशल मीडिया को छोड़ देंगे, इससे बेहतर यह होता कि वे कहते कि विद्वेष की राजनीति छोड़ देंगे. समाज में भाईचारे की बात करेंगे, शिक्षा रोजगार की बात करेंगे तो कांग्रेस की नजर में यह बेहतर होता.