Bihar Assembly Election 2020 : पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज ट्वीट कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवार के सदस्यों पर जमकर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है, लालू प्रसाद के राज में बिहार रंक्तरंजित चुनाव के लिए बदनाम था. बैलेट से मतदान के उस दौर में चुनाव के दिन बूथ लूट की घटनाओं में भी लोगों जान जाती थीं. चुनाव आयोग की सख्ती और ईवीएम से वोटिंग ने बिहार का वह कलंक धो दिया.
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने हमला तेज करते हुए आगे कहा, लालू प्रसाद ने उस ईवीएम का विरोध किया, जिससे गरीबों को वोट डालने के मौके मिले और राजद की तेल पिलायी लाठियां बूथ लूटने में विफल हो गयीं. आज वे उस वर्चुअल रैली का विरोध कर रहे हैं, जिससे बिना पेट्रोल-डीजल पर लाखों रुपये खर्च किये कम समय में लोगों से संवाद किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जो लोग पेट्रोल-डीजल बचाने के लिए साइकिल चलाते हुए फोटो पोस्ट करते हैं, वे वर्चुअल रैली का विरोध क्यों कर रहे हैं?
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बाद पूरी दुनिया में कामकाज का तरीका इस तरह बदला कि जीवन बचाना पहली प्राथमिकता हो गयी, लेकिन लालू प्रसाद की पार्टी नयी वास्तविकता को नकारते हुए वर्चुअल संवाद का विरोध करती है. उन्हें गरीब मतदाताओं की जान से नहीं, केवल सत्ता हथियाने से मतलब है. उन्होंने कहा कि बिहार सहित पूरे देश में जब कोरोना संक्रमण की चुनौती बनी हुई है, तब भी राजद कम खर्चीले और ज्यादा सुरक्षित वर्चुअल रैली के खिलाफ थाली पीट चुका है.