23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Assembly Election 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 13 जिलों में शुरू हुई इवीएम की जांच

Bihar Assembly Election 2020 पटना : बिहार विधानसभा के अक्तूबर-नवंबर में होने वाले चुनाव के मद्देनजर 13 जिलों में इवीएम की जांच शुरू हो गयी है. चुनाव में इसीआइएल मॉडल बीइएल की नयी इवीएम मशीन-एम तीन से मतदान कराया जायेगा. इसीआइएल मॉडल मशीन से मतदान भागलपुर, मुंगेर और मगध प्रमंडल के 13 जिलों में कराया जायेगा. इस कंपनी के इंजीनियरों द्वारा तीनों प्रमंडलों में प्रथम स्तरीय जांच का काम आरंभ कर दिया गया है.

Bihar Assembly Election 2020 पटना : बिहार विधानसभा के अक्तूबर-नवंबर में होने वाले चुनाव के मद्देनजर 13 जिलों में इवीएम की जांच शुरू हो गयी है. चुनाव में इसीआइएल मॉडल बीइएल की नयी इवीएम मशीन-एम तीन से मतदान कराया जायेगा. इसीआइएल मॉडल मशीन से मतदान भागलपुर, मुंगेर और मगध प्रमंडल के 13 जिलों में कराया जायेगा. इस कंपनी के इंजीनियरों द्वारा तीनों प्रमंडलों में प्रथम स्तरीय जांच का काम आरंभ कर दिया गया है.

बिहार के छह प्रमंडलों में पटना, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, तिरहुत और कोसी के 25 जिलों में बीइएल मॉडल की मशीनों का उपयोग किया जाना है. इन 25 जिलों में 25 जून से ही प्रथम स्तरीय जांच शुरू हो गया है. बिहार विधानसभा चुनाव में एक लाख बूथों के लिए इवीएम मशीनों का उपयोग किया जायेगा. पूर्व से 72,723 बूथ स्थापित किये गये हैं.

इसके अलावा एक हजार के मतदाताओं पर नये बूथों के गठन के साथ ही राज्य में 33 हजार सहायक मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. इस प्रकार से राज्य में जितने बूथ हैं वहां पर एक-एक इवीएम और वीवीपैट का उपयोग किया जायेगा. बुधवार से गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर और बांका जिला शामिल हैं.

गौर हो कि बिहार की 243 सदस्य विधानसभा का कार्यकाल नवंबर में पूरा हो रहा है. संभावना है कि अक्टूबर-नवंबर में बिहार में चुनाव करवाए जा सकते हैं. हालांकि, कोरोना महामारी को देखते हुए बिहार चुनावों को लेकर असमंजस की स्थिति बन गयी है. इन सबके बीच, चुनाव आयोग तैयारियों में जुट गयी हैं.

Posted by Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें