Bihar Assembly Election 2020 पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सूबे में सियासी पारा चढ़ने लगा है. पूर्व केद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद शनिवार को राजद को एक और बड़ा झटका लगा है. इस वर्ष के अंत में होने वाले बिहार चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को एक और झटका है. पूर्व विधायक विजेंद्र यादव ने राजद से इस्तीफा दे दिया है. विजेंद्र यादव को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का काफी करीब माना जाता है.
राजद से इस्तीफे के बाद पूर्व विधायक विजेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी में उपेक्षा की वजह से उन्होंने यह निर्णय लिया है. किसी अन्य दल में शामिल होने के सवाल पर उन्होंन कहा कि अभी यह तय नहीं किया है. वहीं सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं के मुताबिक, आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से टिकट मिलने को लेकर कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने से आहत विजेंद्र यादव ने इस्तीफा देने का फैसला लिया है. पूर्व विधायक विजेंद्र यादव पिछले करीब तीन दशक से राजद में थे. पिछले लोकसभा चुनाव में वे आरा लोकसभा क्षेत्र में राजद व भाकपा माले के संयोजक बनाये गए थे.
पार्टी में उपेक्षा से नाराज चल रहे विजेंद्र यादव ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जनदानंद सिंह को अपना इस्तीफा भेजा है. भोजपुर में विजेंद्र यादव की भूमिका किंगमेकर के तौर पर रही है. वहीं, उनके भाई अरुण यादव आरा के संदेश से दो बार विधायक रहे है. मालूम हो कि अरुण यादव पटना-भोजपुर के चर्चित दुष्कर्म कांड में फरार चल रहे हैं.