Loading election data...

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का निर्देश, हर जिले में गठित होगा सोशल मीडिया सेल

Bihar Assembly Election 2020, Election Commission of India बिहार विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया का पूरी तरह से उपयोग किया जायेगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) ने बुधवार को राज्य के सभी जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने जिले में सोशल मीडिया सेल का गठन करें. साथ ही सोशल मीडिया सेल के नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति करें.

By Samir Kumar | June 24, 2020 8:36 PM

Bihar Assembly Election 2020, Election Commission of India पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया का पूरी तरह से उपयोग किया जायेगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) ने बुधवार को राज्य के सभी जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने जिले में सोशल मीडिया सेल का गठन करें. साथ ही सोशल मीडिया सेल के नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति करें.

उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजूनाथ कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया सेल का उपयोग जिलों द्वारा विधानसभा चुनाव में सामाजिक दूरी के प्रचार-प्रसार के लिए किया जायेगा. इसके साथ ही मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा. इसके लिए विधानसभा चुनाव के लिए फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे प्लेटफार्मों का उपयोग किया जायेगा.

बैजूनाथ कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के इन सभी प्लेटफार्मों का उपयोग चुनाव की अन्य गतिविधियों के लिए भी किया जायेगा. वर्तमान समय में सोशल मीडिया का उपयोग अधिक संख्या में मतदाताओं द्वारा किया जा रहा है. इसके माध्यम से आयोग मतदाताओं तक अपनी बात आसानी से पहुंचा सकेगा.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है, वहीं निर्वाचन आयोग भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है. इसी कड़ी में बिहार निर्वाचन आयोग बिहार के सभी मान्यता प्राप्त दलों, जिन्हें निर्वाचन आयोग की ओर से सिंबल मिले हैं, को सुझाव के लिए बुलाया है. बैठक में मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. निर्वाचन आयोग ने 26 जून को तीन बजे का समय निर्धारित किया है. बताया जाता है कि बैठक में राजनीतिक दलों से चुनाव की डिजिटल तैयारियों को लेकर भी चर्चा की जायेगी.

Also Read: Bihar Assembly Election : सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को बताया ‘कमांडर’, बोले- अगला चुनाव भी उनके नेतृत्व में लड़ेंगे

Next Article

Exit mobile version