Bihar Assembly Election 2020, LIVE Updates: प्रथम चरण में 1090 उम्मीदवारों के नामांकन जांच में सही पाये गए

Bihar Assembly Election 2020, LIVE News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के 94 विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. दूसरे चरण के विधानसभा क्षेत्रों में 16 अक्तूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा. नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्तूबर को की जायेगी. इस चरण के लिए तीन नवंबर को मतदान कराया जायेगा. वहीं पहले दिन कई जगहों पर एक भी नामांकन नहीं हुआ. बिहार चुनाव से जुड़ी हर खबर के लिए बने रहें Prabhatkhabar.com के साथ..

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2020 10:04 PM
an image

मुख्य बातें

Bihar Assembly Election 2020, LIVE News Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के 94 विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. दूसरे चरण के विधानसभा क्षेत्रों में 16 अक्तूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा. नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्तूबर को की जायेगी. इस चरण के लिए तीन नवंबर को मतदान कराया जायेगा. वहीं पहले दिन कई जगहों पर एक भी नामांकन नहीं हुआ. बिहार चुनाव से जुड़ी हर खबर के लिए बने रहें Prabhatkhabar.com के साथ..

लाइव अपडेट

264 उम्मीदवारों के नामांकन गलत पाये गए

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 71 सीटों पर होने वाले मतदान के लिये 1,090 उम्मीदवारों के नामांकन जांच में सही पाये गए हैं. बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय से शनिवार को यह जानकारी मिली. अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी संजय कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि प्रथम चरण के चुनाव के लिये उम्मीदवारों के नामांकन जांचने की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में 71 सीटों के लिये 1354 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा था और जांच के बाद इनमें से 1090 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाये गए हैं. 264 उम्मीदवारों के नामांकन गलत पाये गए हैं.

12 अक्टूबर से सुशील मोदी का चुनावी कार्यक्रम

बिहार के उपमख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी 12 अक्तूबर को पूर्वाह्न 10.40 बजे हेलीकाॅप्टर से प्रस्थान कर झंझारपुर जायेंगे. जहां पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी नीतीश मिश्रा के नामांकन के कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद सुशील मोदी 1.40 बजे अपराह्न वहां से प्रस्थान कर नवादा के वारसलीगंज जायेंगे. जहां विधायक अरूणा देवी के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करेंगे.

बिहार चुनावों 2020 के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में इन प्रमुख नेताओं के नाम

चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस के ये स्टार प्रचारक आयेंगे बिहार

कांग्रेस ने शनिवार को 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी स्टार प्रचारक होंगे. इसके साथ ही मीरा कुमार, गुलाम नबी आजाद, प्रियंका गांधी का भी नाम शामिल है. जबकि, शक्ति सिंह गोहिल, मदन मोहन झा, सदानंद सिंह, तारिक अनवर, शत्रुघ्न सिन्हा, अशोक गहलोत, कैप्टन अमरिंदर सिंह, भूपेश बघेल और रणदीप सुरजेवाला का भी नाम स्टार प्रचारक की सूची में शामिल है.

जेपी नड्डा रविवार को गया में जनसभा को करेंगे संबोधित

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा रविवार को गया में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे जो बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता की पहली जनसभा होगी. बिहार में तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान 28 अक्टूबर को होगा.

बिहार चुनाव 2020 News: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को गया में जनसभा को करेंगे संबोधित

कोरोना महामारी के मद्देनजर चुनाव प्रचारकों की अधिकतम संख्या घटाकर 30 हुई

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी (एसीईओ) संजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को कहा कि चुनाव आयोग ने मान्यता प्राप्त पार्टियों के लिए कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर प्रचारकों की अधिकतम संख्या घटाकर 30 कर दी है, वहीं गैर मान्यता प्राप्त पार्टियों के लिए प्रचारकों की संख्या 20 से अधिक नहीं होगी. पहले सभी पार्टियों के लिए स्टार प्रचारकों की अधिकतम संख्या 40 तय की गयी थी.

बिहार चुनाव 2020 : कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सोनिया, मनमोहन, राहुल सहित इन नेताओं ने नाम

भाजपा का टिकट नहीं मिलने से नाराज संगीता निर्दलीय उतरेंगी मैदान में

अमनौर विधानसभा चुनाव में भाजपा का टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा नेत्री संगीता सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया. शुक्रवार को संगीता सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के हुसेपुर पंचायत के नोनिया टोली में अपने समर्थकों के साथ बैठक कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया. बैठक में मौजूद महिलाओं ने एक आवाज में उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही गयी. इस मौके पर संगीता सिंह ने कहा कि सभी पार्टियां महिलाओं को आगे बढाने की बात करते हैं, परंतु टिकट देने के समय यह सब बातें भूल जाते हैं.

बिहार चुनाव 2020 : भाजपा के परशुराम से सियासी जंग हार गये पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय!, बक्सर सीट पर बदला सियासी गणित

पूर्व मंत्री का हुआ विरोध, तो जदयू प्रत्याशी ने किया सिंबल लौटाने का फैसला

मुजफ्फरपुर के मीनापुर विधानसभा सीट पर जदयू द्वारा बाहरी उम्मीदवार को टिकट दिए जाने का विरोध पिछले दिनों काफी चर्चा में रहा. अब खुद यहां के उम्मीदवार मनोज कुशवाहा ने सिंबल लौटाने का फैसला किया.

प्रतिष्ठित संस्थानों से आये लोग चुनाव मैदान में

बिहार विधानसभा चुनावों में इस बार कुछ खास पढ़े लिखे लोगों ने दस्तक दी है. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक जेएनयू और दूसरे प्रतिष्ठित संस्थानों से आये लोग चुनाव मैदान में हैं. इनमें प्रतिष्ठित खिलाड़ी, अफसर और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ लोग शामिल हैं. राजनीतिक जानकार इसे शुभ संकेत मान रहे हैं.

मुश्किलें बढ़ी

चुनावी गहमागहमी व कोरोना संक्रमण के बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट सेंट अप परीक्षा की तिथि घोषित कर स्कूल व कॉलेजों की मुश्किलें बढ़ा दी है. बोर्ड ने 14 अक्तूबर से परीक्षा की तिथि घोषित की है. इधर कोरोना संकट के साथ ही जिले में बिहार विधानसभा के दूसरे व तीसरे चरण का मतदान क्रमशः तीन व सात नवंबर को घोषित हो चुका है.

ये है रणनीति

विधानसभा चुनाव में इस बार जदयू-भाजपा स्ट्राइक रेट को लेकर गंभीर है. एनडीए नेताओं ने दावा किया है कि चुनाव परिणाम उनके पक्ष में होगा और दोनों दलों को मिला कर 200 से अधिक सीटें आयेंगी. इनमें हम और वीआइपी की सीटें भी होंगी. इसके चलते दोनों ही पार्टियां अपने-अपने कोटे की सीटों को लेकर ज्यादा गंभीर हैं.

शिकायत दर्ज

तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से स्वतंत्र प्रत्याशी भूषण कुमार झा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दर्ज करायी है. उनका कहना है कि चुनाव आयोग की अनुमति के बिना मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से बी.आर.ए बिहार विश्वविद्यालय ने रामश्रेष्ठ सिंह महाविद्यालय की वर्तमान तदर्थ समिति को भंग कर नई तदर्थ समिति गठित की है. जिसके अध्यक्ष वर्तमान शिक्षक निर्वाचन तिरहुत क्षेत्र से एक प्रत्याशी को बनाया गया हैं.

वीआईपी में शामिल

विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति के पल-पल बदल रहे नजारे के साथ नेताओं के परिचय भी बदल रहे हैं. भाजपा के जिलाध्यक्ष रहे हरि सहनी अब वीआइपी नेता हो गए हैं. इसी तरह पूर्व एमएलसी सह भाजपा नेता मिश्री लाल यादव ने भी वीआइपी का दामन थाम लिया है. आसन्न विधानसभा चुनाव में ये दोनों नेता वीआइपी के टिकट पर मैदान में उतरेंगे.

सासाराम का ये है चुनावी समीकरण

1951 से अबतक हुए विधानसभा चुनावों में मात्र छह महिलाएं ही विधायक बन सकी हैं. सासाराम, करगहर व चेनारी (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र में तो कभी कोई ऐसी महिला नेत्री चुनाव मैदान में नहीं उतरी जो दूसरे स्थान पर भी पहुंची हो. अन्य पांच विधानसभा क्षेत्रों नोखा व काराकाट से दो-दो तथा डेहरी व दिनारा से एक महिला विधायक बन चुकी हैं.

डमी उम्मीदवारों पर होगी कार्रवाई

इस बार विधानसभा चुनाव में अगर डमी उम्मीदवार का खुलासा होता है, तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव के लिए डमी कैंडिडेट की पहचान कर उस पर आइपीसी की धारा 171 एच के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है.

यहां अब तक नहीं खुला कांग्रेस का खाता

रजौली में सामान्य सीट के रूप में ही लोकतंत्र की नींव पड़ी थी. वर्ष 1957 से 1962 तक यह सीट सामान्य वर्ग के लिए थी. 1967 से सीटों पर आरक्षण की व्यवस्था लागू हुई. इसके बाद रजौली अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हो गयी.

जदयू की ये है रणनीति

विधानसभा चुनाव में युवाओं को लुभाने के लिए जनता दल यूनाइटेड वाट्सएप पर मैसेज भेजेगा. इसके लिए जिला जदयू ने 7200 लोगों का वाट्सएप ग्रुप बनाया है. इस वाट्सएप ग्रुप में रोज सरकार के कामों को गिनाते हुए 15 मैसेज डाले जाते हैं. इस मैसेज को सभी दूसरे लोगों को भेजते हैं. जदयू का दावा है कि यह मैसेज एक दिन में करीब एक लाख लोगों को पहुंच जाता है.

14 पर्चा रद्द

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव के लिए हुए 130 नामांकन में से शुक्रवार को हुई स्क्रूटनी के दौरान 14 प्रत्याशियों की छंटनी हो गयी है. प्रत्याशियों के कागजात में कमी पाये जाने पर निर्वाचन कार्यालय ने इनका नामांकन पत्र रद्द कर दिया है.

35 पर्चा रद्द

पहले चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हुए नामांकन के बाद शुक्रवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गयी. जांच पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गयी. इस क्रम में 35 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया है.

रघुवंश बाबू के बेटे ने राजद पर साधा निशाना

दिवंगत राजद नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश बाबू के पुत्र सत्यप्रकाश सिंह ने जदयू में शामिल होने के एक दिन बाद विपक्षी राजद पर निशाना साधा. मीडिया से बात करते हुए कहा कि लालू प्रसाद की पार्टी सिर्फ नाम की समाजवादी है. उसमें सारे काम समाजवादी विचारधारा के उलट हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पिता कहा करते थे कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति को राजनीति में होना चाहिए. मेरी पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीति की रही है, लेकिन एक परिवार से एक ही व्यक्ति राजनीति में होने की प्रतिबद्धता के कारण राजनीति में नहीं आया.

पहले चरण में ओवैसी की पार्टी के दो प्रत्याशी

पहले चरण में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के दो प्रत्याशी मैदान में है. औवैसी ने ट्वीट कर कहा कि इंशाअल्लाह पहले चरण में दो प्रत्याशी उतारे हैं. गुरुआ विधानसभा से कौशिला देवी मांझी और शेरघाटी विधानसभा से मसरूर आलम. आपका वोट आपके ही सम्मान और स्वाभिमान के लिए होगा.

नामांकन करने वाले 94 उम्मीदवारों में 11 का नामांकन रद्द

पटना जिले के पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन करने उम्मीदवारों के दस्तावेज की शुक्रवार को स्क्रूटनी की गयी. इसमें पांचों विधानसभा के नामांकन करने वाले 94 उम्मीदवारों में से 11 का नामांकन दस्तावेज में गड़बड़ी के कारण रद्द कर दिया गया. सबसे अधिक मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र से छह उम्मीदवारों का नामांकन रद्द किया गया है.

भाजपा के 30 स्टार प्रचारकों की सूची को दिया जा रहा अंतिम रूप

भाजपा 30 स्टार प्रचारकों की अंतिम सूची तैयार की जा रही है. इसमें नंबर वन स्टार प्रचारक पीएम मोदी होंगे. इसके अलावा अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, रविशंकर प्रसाद, नित्यानंद राय, अश्विनी चौबे, राजीव प्रताप रूडी, सुशील मोदी, मंगल पांडेय, प्रेम कुमार समेत अन्य नेता स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं. फिलहाल पार्टी जल्द ही अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी करने जा रही है.

पटना के छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक भी ने नहीं किया नामांकन

विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण के लिए नौ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए शुक्रवार से उम्मीदवारों का नामांकन शुरू हो गया. पहले दिन छह विधानसभा क्षेत्र बख्तियारपुर, पटना सिटी, दीघा, कुम्हरार, पटना सिटी व फतुहा में एक भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया. जबकि मनेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के रामस्वरूप चौहान, दानापुर निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के रघुवीर महतो व बांकीपुर से निर्दलीय उम्मीदवार प्रभाष चंद्र शर्मा ने नामांकन दाखिल किया.

सुशील मोदी ने कसा तंज

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार शाम एक के बाद एक कई ट्वीट कर लालू प्रसाद यादव और राजद पर निशाना साधा. लालू यादव को एक मामले में जमानत मिलने पर उन्होंने लिखा कि राजद ऐसे जश्न मना रहा है, जैसे वे बाइज्जत बरी कर दिये गए हों

भाकपा माले ने जारी की 15 स्टार प्रचारकों की सूची

भाकपा-माले ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी एवं विपक्षी महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए 15 स्टार प्रचारकों की अपनी सूची जारी कर की जिसमें महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य के साथ पोलित ब्यूरो की सदस्य कविता कृष्णन भी शामिल हैं. विपक्षी महागठबंधन द्वारा किए गए सींट बंटवारे के तहत राष्ट्रीय जनता दल 144 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगा. कांग्रेस को 70 सीटें दी गई है . सीट विभाजन में माकपा को छह, भाकपा को चार और भाकपा-माले को 19 सीटें दी गई हैं .

दीघा सीट से पु्ष्पम प्रिया ने शांभवी को उतारा

दीघा विधानसभा क्षेत्र (181) से पटना की शांभवी पु्ष्पम प्रिया की पार्टी प्लुरल्स की उम्मीदवार होंगी.

दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों को जदयू ने दिया टिकट

दूसरे चरण के बिहार विधानसभा चुनाव के कुछ प्रत्याशियों को जदयू ने टिकट दिया. इसमें मुख्य रूप से खगड़िया जिले के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह शामिल रहे. वहीं पार्टी ने आगामी चुनाव के मद्देनजर एक नये प्रवक्ता के रूप में प्रगति मेहता की नियुक्ति की है.

वीआईपी ने दो प्रत्याशियों को दिया सिंबल

दरभंगा जिला के केवटी विधानसभा से हरि सहनी और अलीनगर विधानसभा से मिश्री लाल यादव को एनडीए समर्थित विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नाव छाप का सिंबल दिया गया.

जदयू के एक और नेता ने की बगावत

खबर आ रही है कि मधुबनी के जदयू जिलाउपाध्यक्ष टिकट न मिलने से नाराज होकर बगावत का बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने बेनीपट्टी विधान सभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है.

पहले चरण में 71 सीटों पर कुल 1357 प्रत्याशी

राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार चुनाव के पहले चरण में कुल 1357 प्रत्यशियों ने नामांकन किया है. 71 विधानसभा में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है.

कांग्रेस में टिकट बंटवारे की जांच की मांग

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के टिकट बंटवारे के बाद इसकी जांच कराने की मांग की है. साथ ही पहले चरण की 21 सीटों में सात सीटें किसी खास समुदाय को देने को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व अध्यक्ष चंदान बागची ने पहले चरण के टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी आलाकमान से तीन सदस्यीय कमेटी जांच करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि टिकट बंटवारे में पारदर्शिता नहीं बरती गयी है.

सुलतानगंज से 18 और कहलगांव से 15 उम्मीदवारों का नामांकन

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का नामांकन शुक्रवार को भागलपुर के पांच विधानसभा में शुरू हो गया. दूसरे चरण में भागलपुर, नाथनगर, बिहपुर, गोपालपुर व पीरपैंती विधानसभा का चुनाव होगा. इसे लेकर समीक्षा सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी प्रणव कुमार व एसएसपी आशीष भारती ने पत्रकारों को जानकारी दी. डीएम ने कहा कि पहले चरण का चुनाव कहलगांव व सुलतानगंज विस का होगा. पहले चरण में सुलतानगंज से 18 और कहलगांव से 15 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

कल पटना आएंगे जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार की रात पटना आएंगे. वे रविवार को गया जाएंगे जहां गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगेय. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मगध और शाहाबाद क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे.

जेडीयू के पूर्व विधायक रालोसपा में शामिल

खबर आ रही है कि जेडीयू के पूर्व विधायक रालोसपा में शामिल हो गए हैं. महुआ से पूर्व जेडीयू विधायक थे रविंद्र राय. मोतिहारी किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष भी जुड़े थे. उन्होंने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सदस्यता ली.

लालू प्रसाद की जमानत पर राजद का बयान

लालू प्रसाद यादव को आज एक मामले में जमानत मिली जिसके बाद राजद ने ट्वीट कर सीएम नीतीश और बेजपी पर निशाना साधा. लिखा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालू प्रसाद जी को आधी सजा अवधि पूर्ण होने पर चौथे केस में जमानत मिल गयी है. अभी एक केस बाक़ी है जिसकी आधी सजा अवधि 9 नवंबर को पूर्ण होने पर वो बाहर आ सकेंगे. अनेक बीमारियों और उम्र के बावजूद भी नीतीश-बीजेपी ने तिकड़म कर उन्हें बाहर नहीं आने दिया.

कांशीराम को राजद ने दिया श्रदांजलि

बसपा के नेता रहे कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर राजद ने श्रदांजलि दिया है. राजद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, 'सामाजिक न्याय और स्वतंत्रता के प्रबल पुरोधा, बेआवाज़ की आवाज़, कमज़ोरों की तरक्की के पैरोकार, बहुजन समाज की लड़ाई का आजीवन नेतृत्व करने वाले मान्यवर कांशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस पर उनको कोटिशः नमन.'

पियूष गोयल को प्रभार

रामविलास पासवान के निधन के बाद पियूष गोयल को उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. राष्ट्रपति भवन से इस बाबत अधिसूचना जारी हुई है.

कांटी से इसराइल मंसूरी राजद उम्मीदवार

राजद ने दूसरे चरण के लिए सिंबल देना शुरू कर दिया है. कांटी से इसराइल मंसूरी को टिकट दिया गया है.

चुनाव के बाद ही बाहर आ पाएंगे लालू?

राजद के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालू प्रसाद जी को आधी सजा अवधि पूर्ण होने पर चौथे केस में जमानत मिल गयी है. अभी एक केस बाक़ी है जिसकी आधी सजा अवधि 9 नवंबर को पूर्ण होने पर वो बाहर आ सकेंगे. अनेक बीमारियों और उम्र के बावजूद भी नीतीश-बीजेपी ने तिकड़म कर उन्हें बाहर नहीं आने दिया.

प्रशांत भूषण ने कहा....

वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने कहा है कि अगर बिहार और देश को महिला, दलित और अल्पसंख्यक पर अत्याचारों से बचाना है; अगर किसानों को अडानी, अंबानी से बचाना है; अगर युवाओं को नौकरियां दिलवानी है; अगर न्यायपालिका, इलेक्शन कमिशन, मीडिया को सुधारना है; अगर लोकतंत्र बचाना है; तो इसकी शुरुआत बिहार में भाजपा/जेडीयू की हार से होगी

50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि शिवसेना बिहार विधानसभा चुनाव में 50 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. राउत ने आगे कहा कि चुनावी रैली को आदित्य और उद्धव ठाकरे संबोधित करेंगे.

45 साल बाद बिहार चुनाव में नहीं दिखेंगे जेपी आंदोलन के दो चेहरे

बिहार विधानसभा चुनाव में 45 साल बाद ऐसा होगा, जब जेपी आंदोलन के दो बड़े चेहरे नहीं दिखेंगे. इनमें पहला नाम है, रामविलास पासवान और दूसरा लालू यादव.

लालू को बेल

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को चाईबासा मामले में हाईकोर्ट ने जमानत दे दिया है. माना जा रहा है कि चुनाव से पहले लालू यादव जेल से बाहर निकल सकते हैं.

डीएम ने निरिक्षण किया

मुजफ्फरपुर में ईवीएम कोषांग का डीएम ने निरिक्षण किया. बता दें कि दूसरे चरण का चुनाव मुजफ्फरपुर के कुछ विधानसभा में भी होगा.

क्या बिहार चुनाव से पहले बाहर आएंगे लालू यादव?

लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर रांची हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई. जस्टिस अपरेश कुमार की अदालत में सुनवाई होगी. बताया जा रहा है कि आधी सजा पूरी होने पर जमानत का आग्रह किया गया है. चाईबासा कोषागार से जुड़े अवैध निकासी मामले में जमानत की गुहार लगाई गई है.

इस बार ज्यादा सुरक्षा बल आने की है संभावना

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए इस बार ज्यादा केन्द्रीय बलों के बिहार आने की संभवना है. पिछली बार सवा सात सौ कंपनियां बिहार को मिली थीं. इस बार तीन चरणों में मतदान होना है लिहाजा पूर्व के मुकाबले ज्यादा बल बिहार को मिलने की प्रबल संभावना है. निर्वाचन आयोग द्वारा अर्द्धसैनिक बलों की 300 कंपनी मुहैया कराई गई है। इनमें से 255 कंपनियां दूसरे प्रदेशों से आई हैं जबकि 45 पहले से बिहार में मौजूद थीं.

पटना में नौ विधानसभा सीटों के लिए नामांकन आज से

पटना जिले में दूसरे चरण के नौ विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव को लेकर शुक्रवार से नामांकन शुरू होगा. इसके लिए तमाम निर्वाची कार्यालयों में तैयारियां पूरी कर ली गयी है. गांधी मैदान के पुराने समाहरणालय में दीघा, बांकीपुर और बख्तियारपुर (तीन) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार नामांकन करायेंगे. जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि नामांकन को लेकर आवश्यक तमाम व्यवस्थाएं की गयी है. दूसरे चरण में बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर व फुलवारीशरीफ में चुनाव होगा.

Bihar Chunav 2020 : पहले चरण में BJP के खिलाफ LJP का एक भी प्रत्याशी नहीं, JDU की 35, HAM की 6, VIP की एक सीट पर दिया चैलेंज

एक दर्जन से अधिक को राजद ने बांटे सिंबल

राजद ने दूसरे चरण के लिए टिकट बांटना शुरू कर दिया है. इस सीट में राजद के 31 सिटिंग विधायक हैं. इसके अलावा महागठबंधन के छह सिटिंग विधायकों की किस्मत भी दांव पर लगी है. अभी तक बांटे गये टिकटों में तरैया और बरौली के सिटिंग विधायकों के टिकट काटे जाने की सूचना है.

राजद ने जिन लोगों को अभी तक औपचारिक तौर पर अपना सिंबल प्रदान कर दिया है, उनमें कल्याणपुर से मनोज यादव, रुन्नीसैदपुर से मंगीता देवी, मीनापुर से मुन्ना यादव, बैकुंठपुर प्रेम शंकर यादव, बरौली से रेयाबुल हक राजू , हथुआ राजेश कुशवाहा, तरैया सिपाही लाल महतो, महनार से रामा सिंह की पत्नी , पीरपैंती सुरक्षित से राम विलास पासवान, इस्लामपुर से राकेश रौशन, हिलसा से अतरीमुनि शक्ति यादव और कुम्हरार से डॉ धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी शामिल हैं. हालांकि पार्टी ने अभी औपचारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है

दूसरे चरण में 17 जिलों के 94 सीटों पर नामांकन आज से, JDU की साख दांव पर तो तेजस्वी-तेजप्रताप की किस्मत का भी होगा फैसला

दूसरे चरण में यहां मतदान: (Second Phase Voting)

दूसरे चरण में जिन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव कराया जाना है, उनमें नौतन, चनपटिया, बेतिया, हरसिद्धि, गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पीपरा, मधुबन, शिवहर, सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर, बेलसंड, मधुबनी, राजनगर, झंझारपुर, फुलपरास, कुशेश्वरस्थान, गौराबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, मीनापुर, कांटी, बरुराज, पारू, साहेबगंज, बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे, हथुआ, सीवान, जीरादेई, दरौली, रघुनाथपुर, दरौंदा, बडहरिया, गोरियाकोठी, महाराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गड़खा, अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, राजापाकर, राघोपुर, महनार, उजियारपुर, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसरा, हसनपुर, चेरियाबरियापुर, बछवारा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुरकमाल, बेगूसराय, बखरी, अलौली, खगड़िया, बेलदौरा, परबत्ता, बिहपुर, गोपालपुल, पीरपैंती, भागलपुर, नाथनगर, अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर, इसलामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर और फुलवारीशरीफ शामिल हैं.

Posted by: Utpal Kant

Exit mobile version