19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Assembly Election 2020 : तेजस्वी यादव की संपत्ति 5 साल में हो गयी दोगुने से भी ज्यादा, 4 करोड़ का है कर्ज, यहां पढ़ें पूरा ब्योरा

Bihar Assembly Election 2020 : राजद सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव के पास कुल पांच करोड़ 88 लाख रुपये से अधिक की चल और अचल संपत्ति है. उनके पास नकद एक लाख 20 हजार रुपये हैं, जबकि चल संपत्ति के बाजार मूल्य चार करोड़ 73 लाख 20 हजार 61 रुपये और अचल संपत्ति का कुल वर्तमान बाजार मूल्य एक करोड़ 15 लाख 70 हजार रुपये हैं.

Bihar Assembly Election 2020 : राजद सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव के पास कुल पांच करोड़ 88 लाख रुपये से अधिक की चल और अचल संपत्ति है. उनके पास नकद एक लाख 20 हजार रुपये हैं, जबकि चल संपत्ति के बाजार मूल्य चार करोड़ 73 लाख 20 हजार 61 रुपये और अचल संपत्ति का कुल वर्तमान बाजार मूल्य एक करोड़ 15 लाख 70 हजार रुपये हैं.

राघोपुर विधानसभा सीट से नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद दिये शपथपत्र में दिल्ली के आरकेपुरम स्थित डीपीएस स्कूल से नौवीं पास तेजस्वी यादव ने ये जानकारी दी है.

तेजस्वी के पास गाड़ी नहीं है. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2019-2020 में अपनी दो लाख 89 हजार 860 आय दिखायी है. इनकी 2015-16 वित्तीय वर्ष में आय 39 लाख 80 हजार 490 रुपये थी. अपने शपथ पत्र में इन्होंने अपने उपर चल रहे 20 मुकदमों का जिक्र किया है. जिसमें सीबीआइ के अलावा कोविड काल के भी केस हैं. बिहार चुनाव 2020 से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर

तेजस्वी यादव के नाम विभिन्न कंपनियों में चार लाख 88 हजाार रुपये मूल्य की शेयर है. इनके नाम बिना गिरवी का कर्ज चार करोड़ 10 लाख 50 हजार रुपये का है. इनके पास सौ ग्राम सोने के गहने जिसकी बाजार कीमत मूल्य सवा चार लाख कीमत है. प्लांट एवं मशीनरी कम्यूटर आदि उपकरणों का मूल्य 21.77 लाख है. इनके उपर आयकर का बकाया करीब 17,578 रुपये है.

Also Read: Bihar Election 2020: भाई तेज प्रताप के छुए पैर, मां राबड़ी ने खिलाई दही, इस अंदाज में नामांकन के लिए निकले तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव के नाम कृषि भूमि भी है. पटना के फुलवारी शरीफ और गोपालगंज के फुलवरिया में चार जगहों पर खेती योग्य भूमि करीब दो बीघा, 19 डिसिमल ,दस कठ्ठा, 17 धुर है. इसकी बाजारी कीमत 17.50 लाख रुपये है. तेजस्वी यादव उर्फ तरुण प्रसाद और तेज प्रताप के साथ खेती की भूमि भी है. फुलवरिया में चार स्थानों पर एक जगह फुलवारी में कृषि भूमि का रकबा करीब 47 कठ्ठा,13 धुर से अधिक है. बाजार कीमत करीब 18.20 लाख रुपये है.

गैर कृषि भूमि के अतिरिक्त जमीन दानापुर में दो जगहों पर आठ कठ्ठा और 3402 स्क्वेयर फीट है. गैर कृषि भूमि का बाजार मूल्य करीब 35 लाख है. इसके अलावा तेजस्वी की तेज प्रताप के साथ साझेदारी में चितकोहरा में नौ हजार स्क्वेयर फुट में एक भवन के मालिक हैं.

Also Read: Bihar Election News : कभी बेटी मीसा को जिताने के लिए इस ‘बाहुबली’ के घर गए थे लालू, अब राजद ने दिया टिकट !

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें