आरजेडी अब बाहुबल और जाति की राजनीति करने वालों को सदस्यता दिलाकर मतदाताओं को देना चाहता है धोखा : सुशील मोदी

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर बड़ा हमला बोला है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि जिस दल ने देश के गरीबों को मनरेगा योजना का सहारा देने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह जैसे स्वच्छ छवि के नेता का सम्मान नहीं किया और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के अपमान पर चुप्पी साधी, वह दल अब बाहुबल और जाति की राजनीति करने वाले कुछ लोगों को सदस्यता दिलाकर ऊंची जाति के मतदाताओं को धोखा देना चाहता है. सवाल करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि राजद बताये कि उसने सामान्य वर्ग के लोगों को 10 फीसद आरक्षण देने का विरोध क्यों किया था?

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2020 9:41 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर बड़ा हमला बोला है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि जिस दल ने देश के गरीबों को मनरेगा योजना का सहारा देने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह जैसे स्वच्छ छवि के नेता का सम्मान नहीं किया और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के अपमान पर चुप्पी साधी, वह दल अब बाहुबल और जाति की राजनीति करने वाले कुछ लोगों को सदस्यता दिलाकर ऊंची जाति के मतदाताओं को धोखा देना चाहता है. सवाल करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि राजद बताये कि उसने सामान्य वर्ग के लोगों को 10 फीसद आरक्षण देने का विरोध क्यों किया था?

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि राजद की जली हुई रस्सी में अब भी इतनी ऐंठन बाकी है कि वह कांग्रेस जैसी पुरानी पार्टी को औकात बताती है और अकेले चुनाव लड़कर एनडीए को हराने का दंभ रखती है. वे कुछ जाति-धर्म के लोगों को अपना बंधुआ वोटर मानते हैं, जबकि एनडीए जनता को मालिक मानता है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने कहा कि लालू-राबड़ी के राजकुमार के नेतृत्व को 2019 के संसदीय चुनाव में जनता ने ऐसा ठुकराया कि पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पायी. पिछले दो महीनों में पांच एमएलसी और दर्जन-भर विधायक साथ छोड़ गए. विधान सभा चुनाव से पहले दलित-पिछड़े समुदायों के एक वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले दो दल महागठबंधन छोड़ चुके हैं.

Also Read: दिल्ली में भाजपा नेताओं और बिहार में सीएम नीतीश से मुलाकात की चर्चा पर उपेंद्र कुशवाहा ने दी ये बड़ी प्रतिक्रिया

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version