पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिवार पर तीखा हमला बोला है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मत्स्य, पशुपालन और कृषि से जुड़ी 294.53 करोड़ की जिन योजनाओं की सौगात बिहार को दी, उससे राज्य में किसानों की आय बढ़ेगी, दुग्ध उत्पादन बढ़ेगा और अकेले मछली पालन में 55 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा. राजद पर निशाना साधते हुए सुशील मोदी ने कहा है कि पशुओं का चारा तक चट कर सात पुश्त के लिए संपत्ति बनाने वालों ने पशुपालकों के वोट से राज तो किया, लेकिन उनकी आय बढ़ाने के लिए कुछ नहीं किया.
सदन में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि जो बेरोजगारी पर छाती पीटते हुए लालटेन जला रहे थे, उन्होंने स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाली इन परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद क्यों नहीं दिया?
बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्णिया में 84 करोड़ की लागत से सीमेन स्टेशन और बेगूसराय से गया तक पांच स्थानों पर सार्टेड सीमेन परियोजना का शुभारम्भ हुआ. बीपी मंडल की भूमि मधेपुरा में 1 करोड़ की लागत से मत्स्य चारा मिल और 2.87 करोड़ से निर्मित कृषि विश्वविद्यालय का उद्घाटन हुआ. 39 सांसद देकर प्रधानमंत्री मोदी को सशक्त बनाने वाले बिहार को यह ” पीएम रिटर्न गिफ्ट” है. इन योजनाओं के पूरी होने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और पलायन की मजबूरी समाप्त होगी.
Upload By Samir Kumar