मानसून सत्र में 7 विधेयकों को पेश करेगी नीतीश सरकार, विपक्षी हमले से निपटने कमर कसकर तैयार सत्तापक्ष
बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरुआत आज सोमवार से हो रही है.पांच दिनों के इस सत्र में संशोधन वाले विधेयक समेत कुल 7 विधेयक पेश होंगे. वहीं हंगामे के आसार के बीच पांच दिनों के इस सत्र को लेकर राज्य सरकार ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. विपक्ष के सवालों के जवाब को लेकर भी सत्तापक्ष तैयार है.
बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरुआत आज सोमवार से हो रही है. यह सत्र कुल पांच दिनों का होगा. जानकारी के अनुसार इस सत्र में संशोधन वाले विधेयक समेत कुल 7 विधेयक पेश होंगे. वहीं हंगामे के आसार के बीच पांच दिनों के इस सत्र को लेकर राज्य सरकार ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. विपक्ष के सवालों के जवाब को लेकर भी सत्तापक्ष तैयार है.
पांच दिन के सत्र के दौरान सोमवार को वित्तीय वर्ष 2021-22 का प्रथम अनुपूरक पेश होगा, जबकि 29 जुलाई को इस पर वाद-विवाद व मतदान होगा. वहीं सत्र के अंतिम दिन 30 जुलाई को सदन में गैर सरकार संकल्प पेश होगा. सरकार के सभी मंत्रियों ने अपने-अपने विभाग से जुड़े सवालों के जवाब देने के लिए खुद को अपडेट कर लिया है. वहीं सीएम ने भी अपने मंत्रियों को पूरी तैयारी करने की सलाह दी है.
वहीं सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने अपनी कमर कस ली है. कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार पर हमलावर रहेगी. पिछले बजट सत्र में पुलिसिया कार्रवाई के दौरान विधायकों की पिटाई का मामला गरमाया रहेगा. जबकि महंगाई और कोरोनाकाल के दौरान जान गंवाने वाले मरीजों का मुद्दा भी उछलेगा. वहीं विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदन की कार्रवाई को शांतिपूर्ण तरीके से चलाने की अपील की है.
Also Read: बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र आज से, विपक्ष के आक्रामक तेवर, इन मुद्दों पर हंगामे के आसार…
बता दें कि पांच दिनों के इस छोटे से सत्र में सरकार 7 विधेयकों को पेश करेगी. जिसमें चार संशोधन वाले विधेयक भी होंगे. जिन विधेयकों को पेश किया जायेगा, उनमें बिहार पंचायती राज संशोधन विधेयक 2021, बिहार खेल विवि विधेयक 2021, बिहार राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन(संशोधन) विधेयक, आर्यभट्ट ज्ञान विवि (संशोधन) विधेयक, बिहार अभियंत्रण विवि विधेयक 2021, बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विवि विधेयक 2021 और बिहार माल एवं सेवाकर संशोधन विधेयक 2021 शामिल हैं.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan