20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा में विशेष राज्य का दर्जा,विधि व्यवस्था पर हंगामा,अध्यक्ष ने ऐसा क्या कहा कि नरम पड़ा विपक्ष

बिहार विधानसभा अध्यक्ष हंगामा करनेवाले सदस्यों को बार-बार समझाते रहे कि लोकतंत्र में जनता के सवाल पर बहस होनी चाहिए.

बिहार विधानसभा में हंगामा और अव्यवस्था फैलाने वाले विपक्षी विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने सख्त लहजे में चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि रिपोर्टर टेबल गिरा, तो आरोपित सदस्य दंड के लिए तैयार रहें. सदन है इसमें किसी भी प्रकार से अराजकता नहीं फैलने देंगे. उन्होंने हंगामा करनेवाले विपक्षी सदस्यों को बताया कि गुरुवार को विधानसभा के कर्मचारी राहुल यादव टेबल उलटने के चलते चोटिल हो गये हैं.

अगर आज टेबल उलटा तो कार्रवाई के लिए तैयार रहियेगा. वेल में विपक्षी सदस्यों के साथ खड़े होकर हंगामा करने वाले मो कामरान जब टेबल उलटने की कोशिश कर रहे थे, तो उनको अधिक सख्ती से विधानसभा अध्यक्ष ने चेतावनी दी. 

विधानसभा अध्यक्ष के तल्ख तेवर के बाद विपक्षी सदस्य नरम पड़े और वेल से अपनी सीट पर आकर हंगामा करने लगे. विपक्षी सदस्य सदन की कार्यवाही आरंभ होने के साथ ही विभिन्न मुद्दों को दिये गये ध्यानाकर्षण पर चर्चा कराने की मांग विधानसभा अध्यक्ष से करने लगे. पहले सदस्य अपनी सीट पर और बाद में वेल में उतर गये. विपक्षी सदस्यों ने अध्यक्ष के सामने विभिन्न मांगों को लेकर पोस्टर लहराया, जिसे आसन के आदेश के बाद मार्शल द्वारा छीन लिया गया.

ये भी पढ़े.. Bihar weather: मोतिहारी में गर्मी से स्कूलों में कई छात्र-छात्राएं बेहोश, एक की मौत…

विधानसभा अध्यक्ष हंगामा करनेवाले सदस्यों को बार-बार समझाते रहे कि लोकतंत्र में जनता के सवाल पर बहस होनी चाहिए. वह उचित समय पर सदस्यों को बात रखने का मौका भी देंगे पर सदस्य प्रश्नकाल को चलने दें. प्रश्नकाल में जनता के सवाल होते हैं उसका जवाब देने के लिए सरकार तैयार है. विपक्षी सदस्य विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बात नहीं रखने का वक्त नहीं देने के विरोध में 11.30 बजे सदन से वाकआउट कर गये.

हालांकि, शून्यकाल के दौरान विपक्ष के सदस्य सदन में लौट आये. उन्होंने अपनी शून्यकाल की सूचना को पढ़ा. इधर, विपक्षी सदस्यों के कार्यस्थगन प्रस्ताव को अमान्य करने के बाद भी विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव महबूब आलम, अख्तरूल इस्लाम शाहीन और अजीत शर्मा को कार्यस्थगन प्रस्ताव पढ़ने का मौका दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें