विधानसभा में विधायकों के साथ मारपीट मामले में जल्द आएगी रिपोर्ट, तेजस्वी यादव के पत्र पर स्पीकर का जवाब, पढ़ें
bihar assembly speaker reply on Tejashwi Yadav: विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि बजट सत्र के आखिरी दन सभा परिसर में विधायकों के साथ हुई मारपीट की घटना की जल्द रिपोर्ट आयेगी. जांच रिपोर्ट के आधार पर सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले दोषी अधिकारियों व कर्मियों पर जरूर कार्रवाई होगी.
विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि बजट सत्र के आखिरी दन सभा परिसर में विधायकों के साथ हुई मारपीट की घटना की जल्द रिपोर्ट आयेगी. जांच रिपोर्ट के आधार पर सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले दोषी अधिकारियों व कर्मियों पर जरूर कार्रवाई होगी.
विधान सभा अध्यक्ष ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि 17 वीं विधानसभा का सत्र कई मायने में ऐतिहासिक रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व में अल्पसूचित व तारांकित प्रश्न के उत्तर 15 से 25 प्रतिशत तक ही आते थे, लेकिन पिछले सत्र में अल्पसूचित प्रश्न के 98 और तारांकित प्रश्न के 91 प्रतिशत जवाब सदन में आये है. जिसे यू टयूब, सोशल मीडिया व अखबार के माध्यम से राज्य भर में लोगों तक पहुंचा है.
इसलिए हमारा लक्ष्य है कि सभी प्रश्नों के उत्तर सदन में आये, ताकि लोगों का विश्वास भी सदन व नेता के प्रति बढ़े. वहीं, पिछले बजट सत्र में 95 प्रतिशत समय का सदुपयोग हुआ है. साथ ही, सभी सदस्यों को प्रश्न पूछने का पूरा मौका दिया गया, लेकिन समय का भी ध्यान रखा गया है और सभी सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर भी समय रहते दिया गया है. सिन्हा ने कहा कि सदन के सभी अधिकारी, कर्मी का टीकाकरण लगभग पूरा हो गया है. सदस्यों की परेशानियों को भी दूर किया गया है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra