Loading election data...

Bihar: सोने की कटोरी और चम्मच वाले सहायक ड्रग इंस्पेक्टर, दो लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

निगरानी ब्यूरो की एक टीम ने पटना के शेखपुरा आश्रम गली स्थित उनके जी प्लस फोर मकान की तलाशी ली. जहां तलाशी के दौरान टीम को सोने की कटोरी व चम्मच भी मिली है. अधिकारियों के मुताबिक तलाशी का काम जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2022 6:52 PM

पटना. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम ने गुरुवार को सीतामढ़ी के सहायक औषधि नियंत्रक (ड्रग इंस्पेक्टर) नवीन कुमार को दो लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पटना में उनके घर हुई छापेमारी में सोने की कटोरी और चम्मच भी मिले. इस तलाशी में 90 हजार रुपये नकद, 7.50 लाख रुपये के जेवरात एवं दो जमीन के डीड आदि बरामद किये गये हैं.

तलाशी में सोने की कटोरी व चम्मच मिली

गुरुवार को उनकी गिरफ्तारी सीतामढ़ी शहर के हनुमान नगर मुहल्ला स्थित किराये के आवास से की गयी. इस संबंध में रून्नीसैदपुर के विनोद कुमार सिंह ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज करायी थी. गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम ने आरोपी सहायक औषधि नियंत्रक को मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी कोर्ट में पेश किया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया. ब्यूरो की एक टीम ने पटना के शेखपुरा आश्रम गली स्थित उनके जी प्लस फोर मकान की तलाशी ली. तलाशी में सोने की कटोरी व चम्मच भी मिली है. अधिकारियों के मुताबिक तलाशी का काम जारी है.

निगरानी के पास दर्ज कराई गई थी शिकायत

निगरानी ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया कि परिवादी विनोद कुमार सिंह ने शिकायत दर्ज करायी थी कि आरोपी सहायक औषधि नियंत्रक नवीन कुमार द्वारा उनकी दवा की दुकान (एम्पल रेमेडिज प्रा लि) का भौतिक सत्यापन करने के उपरांत सत्यापन प्रतिवेदन देने और एक अन्य दवा दुकानदार मुकेश कुमार की दवा दुकान के लिए भी रिश्वत की मांग की जा रही है.

Also Read: Income Tax Raid: पटना में छापेमारी पर तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया, बोलें- 2024 तक यही होता रहेगा

रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण मिलने के बाद की गई कार्रवाई

निगरानी ब्यूरो द्वारा कराये गये सत्यापन में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया. आरोप सही पाये जाने के बाद मामला दर्ज कर डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन कर कार्रवाई की गयी. इस दौरान उनको आरोपी नवीन कुमार को परिवादी नवीन कुमार सिंह से लिये गये दो लाख रुपये नकद के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version